
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए बीजेपी ने सोमवार दोपहर उम्मीदवारों की संशोधित लिस्ट जारी कर दी है. पहले चरण के तहत इस लिस्ट में 15 उम्मीदवारों के नाम जारी किए गए हैं.
इससे पहले सोमवार सुबह 10 बजे बीजेपी ने जम्मू कश्मीर चुनाव के लिए 44 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की थी. लेकिन बाद में इस लिस्ट को वापस ले लिया गया. अब इसे नए सिरे से जारी किया गया है. लेकिन सिर्फ पहले चरण की लिस्ट ही जारी की गई है.
सूत्रों का कहना है कि बीजेपी के कई वरिष्ठ नेता पहली लिस्ट में अपने नाम नहीं होने की वजह से नाखुश थे, जिस वजह से बीजेपी को नए सिरे से लिस्ट जारी करनी पड़ी. बता दें कि जम्मू-कश्मीर में तीन चरणों में चुनाव होने हैं.
इससे पहले जारी की गई लिस्ट में जम्मू कश्मीर में बीजेपी के कई बड़े नेताओं को टिकट नहीं दिया गया था. इसमें पूर्व डिप्टी सीएम और जम्मू-कश्मीर विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष डॉ. निर्मल सिंह भी शामिल थे. निर्मल सिंह ने 2014 में बिलावर विधानसभा सीट से जीत हासिल की थी. वहीं, पूर्व डिप्टी सीएम कविंद्र गुप्ता को भी टिकट नहीं मिला था.
वहीं, बीजेपी की पुरानी लिस्ट में केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह के भाई देवेंद्र राणा को बीजेपी ने नागोटा से उम्मीदवार बनाया गया था. देवेंद्र राणा नेशनल कांफ्रेंस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए थे.