
असम में जापानी इंसेफेलाइटिस (Japanese Encephalitis) का कहर बरपा है. यहां बीते जून और जुलाई के महीने में 424 केस सामने आए हैं, जिनमें से 32 मरीजों की मौत हो गई है. इसके अलावा मलेरिया के 353 और डेंगू के 294 मरीज भी मिले हैं.
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के अनुसार, इस साल जून और जुलाई में राज्य में 424 जापानी इंसेफेलाइटिस के मरीज मिले हैं. इनमें से 48 मरीज जून में मिले, जबकि जुलाई में 376 लोगों में इसकी पुष्टि हुई है. इंसेफेलाइटिस से जून महीने में एक, जबकि जुलाई में 28 मरीजों की जान चली गई.
इसी तरह असम में मलेरिया के मरीजों की संख्या में भी तेजी देखी गई. यहां जून में 166 मरीज सामने आए जबकि जुलाई में 187 मरीजों को मलेरिया हुआ. आंकड़ों के मुताबिक, जून में मलेरिया से तीन लोगों की मौत हो गई.
न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, राज्य में डेंगू के मामलों में भी बढ़ोतरी हो रही है. जहां जून में 80 लोगों में डेंगू की पुष्टि हुई, वहीं जुलाई में 214 लोगों को डेंगू हुआ. राहत की बात ये रही कि राज्य में डेंगू से किसी की जान नहीं गई.
आधिकारिक रिकॉर्ड के अनुसार, स्वास्थ्य विभाग मच्छरों के काटने से होने वाली बीमारी के प्रसार को नियंत्रित करने के लिए कई कदम उठा रहा है. सरकार पूरे राज्य में फॉगिंग करा रही है. डेंगू के लार्वा को खत्म करने के लिए छिड़काव किया जा रहा है और अलग-अलग तरह के उपाय किए जा रहे हैं.