
जम्मू-कश्मीर में शनिवार सुबह से सेना और आतंकियों के बीच दो अलग-अलग एनकाउंटर जारी है. जहां अनंतनाग में सुरक्षाबलों ने दो दहशतगर्दों को ढेर कर दिया तो वहीं श्रीनगर के खानयार में सुरक्षाबलों ने दो से तीन आतंकियों को घेर लिया है. यहां जिस मकान में आतंकी छिपे थे, उसमें बड़ा धमाका हुआ है. इसके बाद मकान में आग लग गई है. इलाके में भीषण धुए का गुबार नजर आ रहा है. इस ऑपरेशन में सेना के कई जवान भी घायल बताए जा रहे है. इसमें 2 सीआरपीएफ और दो पुलिस के जवान घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बता दें कि खानयार में लश्कर के आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिली थी. बताया जा रहा है कि इसमें लश्कर का बड़ा कमांडर है, वो यहां छिपा है औऱ किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है. इसके बाद इलाके को सुरक्षाकर्मियों ने घेर लिया था. सुबह से सुरक्षाकर्मी आतंकियों के बाहर निकलने का इंतजार कर रहे थे. लेकिन वह लगातार फायरिंग कर रहे थे, जिसमें चार जवान घायल हो गए. अभी घर में आग लगने से आतंकियों के हताहत होने की कोई सूचना नहीं मिली है. इसके मद्देनजर सुरक्षाकर्मी कार्रवाई कर रहे हैं.
जानकारी के मुताबिक यह भी बताया जा रहा है कि मकान में छिपे आतंकियों को बाहर निकालने के लिए सेना ने किसी तरह के केमिकल का इस्तेमाल किया है ताकि मकान के एक हिस्से में आग लगे और अंदर छिपे आतंकी धुआं और आग को देखकर बाहर निकलें ताकि उन्हें पकड़ा जा सके और कई घंटों से जारी इस एनकाउंटर को अंजाम दिया जा सके.
इससे पहले खानयार में रुक-रुकर फायरिंग जारी थी. इसका एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें सुरक्षाबल आतंकियों को ठिकानों का पता लगाकर उनकी घेराबंदी करते दिख रहे हैं. वहीं वीडियो में ताबड़तोड़ फायरिंग और धमाकों की आवाज भी आ रही है. बताया जा रहा है कि खानयार में एक शीर्ष गैर स्थानीय कमांडर सहित 2 से 3 लश्कर आतंकवादियों को सुरक्षाबलों ने घेर लिया है. पुलिस और सीआरपीएफ का संयुक्त अभियान जारी है.