
राज्यसभा में शुक्रवार को भी जबरदस्त हंगामा हुआ. इस दौरान राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ विपक्ष पर भी भड़क उठे. उन्होंने कहा कि आपको एक किसान का बेटा बर्दाश्त नहीं हो रहा है. इस पर कांग्रेस सांसद मल्लिकार्जुन खड़गे ने जवाब देते हुए कहा कि आप किसान के बेटे हैं तो मैं भी मजदूर का बेटा हूं. भारी हंगामे के बाद राज्यसभा की कार्यवाही को सोमवार 11 बजे तक स्थगित कर दिया गया.
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सभापति जगदीप धनखड़ पर सदन को नियम से नहीं चलाने का आरोप लगाया, जिस पर उपराष्ट्रपति ने जवाब दिया. सभापति जगदीप धनखड़ ने कांग्रेस को जवाब देते हुए कहा, “आप लोगों को पीड़ा होती है कि इस कुर्सी पर एक किसान का बेटा कैसे बैठा है. मैं देश के लिए जान दे दूंगा, लेकिन झुकूंगा नहीं.”
इस पर कांग्रेस नेता खरगे ने कहा कि आप किसान के बेटे हैं तो मैं मजदूर का बेटा हूं. उन्होंने सभापति पर पक्षपात का आरोप लगाते हुए कहा, “आप बीजेपी के सांसदों को बोलने का मौका दे रहे हैं, जबकि कांग्रेस को नहीं. हम यहां आपकी तारीफ सुनने नहीं आए हैं.” कांग्रेस सांसद खरगे ने कहा, “सदन चलाना सभापति की जिम्मेदारी होती है. सभापति विपक्षी सांसदों का अपमान करते हैं. जो चेयरमैन मेरा सम्मान नहीं कर रहे, मैं आपका क्या सम्मान कर सकता हूं. आप मेरा अपमान कर रहे हैं.”
अविश्वास प्रस्ताव पर सभापति जगदीप धनखड़ ने कहा विपक्षी दलों ने कहा कि आप मुझसे बात करें. उन्होंने कहा, “मुझे व्यक्तिगत रूप से इस बात से दुख हुआ है कि मुख्य विपक्षी दल ने इसे सभापति के खिलाफ शिकायत के रूप में प्रस्तुत किया है. वे मेरे खिलाफ प्रस्ताव लाने के हकदार हैं, लेकिन यह संवैधानिक प्रावधानों से भटकाव है. हर दिन चेयरमैन के खिलाफ ही शिकायतें आती रहती हैं.”