
मुरादाबाद। परिवर्तन “दी चेंज” संस्था ने विश्व एनजीओ दिवस के अवसर पर गुरुवार को काली माता मंदिर लालबाग, रामगंगा के तट पर “रामगंगा स्वच्छता अभियान” के तहत विशाल स्वच्छता अभियान का आयोजन किया। यह स्वच्छता अभियान का 144 वा सप्ताह था, जिसमें संस्था के अध्यक्ष कपिल कुमार ने विश्व एन जी ओ दिवस की थीम- “एक स्थाई भविष्य के लिए जमीनी स्तर के आंदोलनो को सशक्त बनाना” के मद्देनजर सभी स्वयंसेवकों व इंफ्लुएंसर्स को इस दिवस की महत्वता के विषय में बताया व रामगंगा स्वच्छता अभियान की पूर्ण जानकारी साझा की। उन्होंने अपने संबोधन में उपस्थित सभी वॉलिंटियर्स को बताया कि कैसे ये अभियान सतत विकास के लक्ष्यों को तेजी दे रहा है। इस कार्यक्रम में मुरादाबाद के प्रमुख इंफ्लुएंसर्स धनंजय(मुरादाबाद पब्लिक) व अमान(मुरादाबाद यूटुबर) ने भी भाग लिया जिन्होंने कहा, “विश्व एनजीओ दिवस के अवसर पर रामगंगा स्वच्छता अभियान के तहत हमारा उद्देश्य रामगंगा नदी को स्वच्छ और संरक्षित करना है, जो हमारे शहर की जीवन रेखा है।”






स्वच्छता अभियान में संस्था ने 1000 किलोग्राम से ज्यादा कभी न गलने वाला कचरा इक्कट्ठा करके उसको निश्चित जगह पर पहुँचाया। स्वच्छता अभियान में संस्था अध्यक्ष कपिल कुमार सहित सभी पदाधिकारी व स्वयंसेवक उपस्थित रहे।