
मुरादाबाद। बुधवार को मझोला थाना क्षेत्र में एक प्रेमी युगल ने थोड़े समय के अंतराल पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। युवक कई दिन बाद अपनी प्रेमिका से मिलने उसके घर गया था। जहां नाराज़ प्रेमिका से उसकी कहासुनी हो गई। तत्पश्चात प्रेमिका ने जहर खा लिया और फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना का पता चलने पर प्रेमी भी अपने घर पर फांसी पर लटक गया और जान दे दी।

मझोला थाना क्षेत्र के रामतलैया इलाके में रहने वाली लड़की नन्नू माइकल का मंडी समिति के पीछे स्थित एकता विहार कॉलोनी में रहने वाले आकाश शर्मा से प्रेम प्रसंग चल रहा था। मनु मैथोडिस्ट गर्ल्स इंटर कॉलेज में कक्षा 9 की छात्रा थी। शुरुआत में असहमति के बाद दोनों के परिवारों ने शादी के लिए हामी भर दी थी।
जानकारी के अनुसार पिछले 3 दिन से आकाश अपने घर के कार्यक्रम में व्यस्त होने के कारण नन्नू का फोन नहीं उठा पाया था और ना ही उससे मिल पाया था। बुधवार को आकाश जब युवती नन्नू से मिलने उसके घर पहुंचा तो प्रेमी युगल में पहले जमकर कहासुनी हुई। इसके बाद लड़की ने आकाश की मोटरसाइकिल की चाबी भी निकाल ली। किंतु आकाश चाबी लेकर वहां से चला गया। इससे नाराज़ युवती ने घर के अंदर जाकर पहले जहरीला पदार्थ पी लिया और उसके बाद फांसी के फंदे पर लटक कर अपनी जान दे दी।

परिजन उसे तुरंत अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टर ने उसे देखते ही मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना जैसे ही प्रेमी आकाश को मिली उसने आत्मघाती कदम उठाते हुए घर के अंदर जाकर फांसी लगा ली। थोड़े समय के अंतराल पर प्रेमी युगल द्वारा फांसी लाकर जान दिए जाने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया।

इंस्पेक्टर मझोला मोहित चौधरी ने बताया, कि प्रेमी युगल में से किसी ने भी सुसाइड नोट नहीं छोड़ा है। दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है। पुलिस गंभीरता से पूरे प्रकरण की जांच कर रही है।
@shantanu