
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड के गंगोत्री के मुखबा में मां गंगा की पूजा की. अब वह हर्षिल में विशाल जनसभा को भी संबोधित करेंगे. पीएम मोदी अपने दौरे के लिए उत्तराखंड के देहरादून में स्थित जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पर पहुंचे थे. यहां से वह मुखबा उत्तरकाशी के लिए भारतीय वायुसेना के MI-17 हेलिकॉप्टर से उड़ान भरकर वह मुखबा पहुंचे.
प्रधानमंत्री आज गंगोत्री नेशनल पार्क में दो ट्रेक रूट जादूंग जनकताल ट्रेक और नीलापानी ट्रेक का भी उद्घाटन करेंगे. ये ट्रेक 1962 के भारत-चीन युद्ध के दौरान बंद कर दिए गए थे. इस ट्रेक पर आईटीबीपी और एनआईएम साथ मिलकर ट्रेक करेंगे.
पीएम मोदी के दौरे से को लेकर हाल ही में मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक ली थी. इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हर्षिल दौरे को लेकर चर्चा हुई थी. मीटिंग में इस बात को लेकर भी चर्चा की गई थी कि पीएम मुखबा में पूजा करने के बाद हर्षिल में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे.
बता दें कि पीएम मोदी का यह दौरा उत्तराखंड में समर टूरिज्म को बढ़ावा देने की एक पहल है. इसके लिए उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने खुद पीएम मोदी से यहां आने का आग्रह किया था. प्रधानमंत्री के दौरे से पहले हर्षिल-मुखबा इलाके में काफी तैयारियां की गई थीं. पीएम के दौरे से यहां के लोग काफी उत्साहित हैं.