उत्तर भारत में शीतलहर और ठंड का सितम जारी है. यूपी, पंजाब, हरियाणा, बिहार, राजस्थान, दिल्ली, मध्य प्रदेश और त्रिपुरा में के कई इलाकों में घने से बहुत घना कोहरा छाया हुआ है. मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, आने वाले 3 दिनों में शीतलहर और कोहरे से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है. घने कोहरे के चलते फ्लाइट्स प्रभावित हैं. वहीं, भारतीय रेलवे की ट्रेनें भी अपने निर्धारित समय से देरी से चल रही हैं.

आज (मंगलवार), 23 जनवरी की बात करें तो सुबह 5.30 बजे पंजाब के पटियाला और हरियाणा के अंबाला में 25 मीटर विजिबिलिटी दर्ज की गई. जबकि यूपी के आगरा में जीरो विजिबिलिटी, बरेली में 25 मीटर, झांसी में 200 मीटर, वाराणसी, प्रयागराज, लखनऊ और बहराइच में 50 मीटर विजिबिलिटी रिकॉर्ड की गई. जबकि राजस्थान के जयपुर में 50 मीटर, बिहार के पटना और गया में 50 मीटर विजिबिलिटी दर्ज की गई है.

https://twitter.com/ANI/status/1749620789769552056


मौसम विभाग के मुताबिक, 24 जनवरी तक ऐसी ही ठंड पड़ने के आसार है. पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में गंभीर शीतलहर चलने के आसार जताए गए हैं. वहीं, देश की राजधानी दिल्ली के मौसम की बात करें तो आज (मंगलवार), 23 जनवरी को न्यूनतम तापमान 7  डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.


उत्तर प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में घना कोहरा और शीतलहर का सितम जारी है. वहीं, प्रदेश की राजधानी लखनऊ का भी यही हाल है. IMD के मुताबिक, लखनऊ का न्यूनतम तापमान 7 से 9 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा और अधिकतम तापमान 15 से 19 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. 

मौसम विभाग के अनुसार, औसत समुद्र तल से 12.6 किलोमीटर ऊपर 130 से 140 किलोमीटर की जेट स्ट्रीम हवाएं उत्तरी मैदानी इलाकों पर चल रही हैं. वहीं, उत्तरी कोंकण और आसपास के इलाकों पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है. एक और चक्रवाती परिसंचरण उत्तरी बांग्लादेश के ऊपर समुद्र तल से 1.5 किमी ऊपर है. इसके अलावा एक ट्रफ रेखा दक्षिणी आंतरिक कर्नाटक से उत्तरी आंतरिक कर्नाटक और मराठवाड़ा होते हुए विदर्भ तक फैली हुई है. इन कारणों की वजह से देशभर की मौसमी गतिविधियों में बदलाव देखने को मिल रहा है.


मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक, पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में सुबह और रात के दौरान घना से बहुत घना कोहरा छाया रह सकता है. राजस्थान और मध्य प्रदेश में एक या दो स्थानों पर घने कोहरे की संभावना है. वहीं, उत्तराखंड के कुछ हिस्सों और जम्मू संभाग, हिमाचल प्रदेश, पश्चिम बंगाल, ओडिशा और पूर्वोत्तर भारत के अलग-अलग इलाकों में घने कोहरे की स्थिति संभव है.

पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, उत्तरी राजस्थान और उत्तरी मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में शीत दिवस से लेकर गंभीर कोल्ड डे की स्थिति जारी रहने की संभावना है. वहीं, उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में ग्राउंड फ्रॉस्ट संभव है. इसके अलावा आंध्र प्रदेश के उत्तरी तट, विदर्भ, केरल, लक्षद्वीप और सिक्किम में एक या दो स्थानों पर हल्की बारिश संभव है और ओडिशा और छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों में भी हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है.