
इमरान समर्थकों ने बनाई बढ़त, जानिए नवाज शरीफ और बिलावल भुट्टो की पार्टी का हाल
पाकिस्तान आम चुनाव के नतीजे धीरे-धीरे सामने आ रहे हैं. 265 सीटों में से 159 सीटों के नतीजे सामने आ चुके हैं जिसमें इमरान समर्थकों ने बढ़त बनाते हुए 71 सीटों पर कब्जा जमा लिया है तो वहीं नवाज शरीफ की पार्टी ने 47 सीटों पर बढ़त बनाई हुई है. वहीं, बिलावल भुट्टो की पार्टी ने 34, एमक्यूएम ने 3 और अन्य ने 4 सीटों पर बढ़त बनाई हुई है.
इस्लामाबाद पुलिस ने 30 पीटीआई कार्यकर्ताओं पर केस दर्ज किया है. पुलिस को जानकारी मिली थी कि 25 से 30 लोग राजधानी के एक ग्राउंड में पार्टी की रैली का आयोजन करने के लिए जमा हुआ हैं, जिनमें से 10 से 15 के पास हथियार भी हैं. इसके बाद पुलिस वहां पहुंची और सभी पर केस दर्ज किया गया.