इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) का 57वां मैच आज कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) के बीच ईडन गार्डन्स के मैदान पर खेला जा रहा है. इसी बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में KKR और CSK के बीच चल रहे IPL मैच के दौरान एक बड़ी धमकी ने हड़कंप मचा दिया है. क्रिकेट असोसिएशन ऑफ बंगाल (CAB) की आधिकारिक ईमेल आईडी पर कुछ ही मिनट पहले एक अनजान ईमेल अकाउंट से बम धमाके की धमकी वाला मेल मिला है.

इस धमकी के बाद कोलकाता पुलिस तुरंत हरकत में आ गई है. मौके पर पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां जांच में जुट गई हैं. ईडन गार्डन्स स्टेडियम में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए जा रहे हैं और पूरे स्टेडियम परिसर को हाई अलर्ट पर रखा गया है. मैच के दौरान यह धमकी मिलने से दर्शकों और आयोजकों में हलचल है. हालांकि, पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मैच फिलहाल जारी है और स्थिति पर नजर रखी जा रही है. 

वहीं, बम स्क्वॉड और खुफिया टीमें भी तैनात की गई हैं. क्रिकेट असोसिएशन ऑफ बंगाल (CAB) की ईमेल पर मिली यह धमकी पुलिस के लिए गंभीर चिंता का विषय बन गई है. अभी तक मेल भेजने वाले की पहचान नहीं हो पाई है. सुरक्षा एजेंसियां इस बात की भी जांच कर रही हैं कि मेल किसी साइबर ट्रिक का हिस्सा है या वाकई कोई खतरा मौजूद है.