
नेपाल में तख्तापलट के बाद केपी शर्मा ओली चौथी बार देश के प्रधानमंत्री बने हैं. उन्होंने सोमवार को नेपाल के चौथे पीएम के रूप में शपथ ली. राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल ने ओली को पीएम पद की शपथ दिलाई. ओली के चौथी बार पीएम बनने पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें बधाई दी है. पीएम मोदी ने लिखा, चौथी बार नेपाल का प्रधानमंत्री नियुक्त किए जाने पर केपी शर्मा ओली को बधाई. हम दोनों देशों के बीच मैत्री संबंध और मजबूत होगी, आपसी सहयोग बढ़ाने के लिए दोनों देश मिलकर काम करेंगे, हम इसकी उम्मीद करते हैं.
नेपाल में तख्तापलट के बाद ओली बने प्रधानमंत्री
केपी शर्मा ओली CMN-UML पार्टी के अध्यक्ष हैं. नेपाली संसद में सबसे बड़ी पार्टी नेपाली कांग्रेस के समर्थन से वो प्रधानमंत्री बने हैं. नेपाल में तख्तापलट के बाद ओली देश के प्रधानमंत्री बने हैं. उन्होंने पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’ की जगह ली है. शुक्रवार को ‘प्रंचड’ प्रतिनिधि सभा में विश्वास मत हार गए थे. इसके बाद संविधान के अनुच्छेद 76 (2) के अनुसार नई सरकार के गठन की प्रक्रिया शुरू हुई थी.
ओली ने सरकार बनाने के लिए 165 सदस्यों के हस्ताक्षर राष्ट्रपति को सौंपे, जिसके बाद राष्ट्रपति ने उन्हें सरकार बनाने की मंजूरी दी. इन 165 सदस्यों में से 77 सदस्य ओली की पार्टी (CPN-UML) से जबकि 88 सदस्ट नेपाली कांग्रेस के थे.