
दिल्ली में मॉनसून फिर से सक्रिय हो चुका है. हालांकि, दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में दिन के समय उमस भरी गर्मी का दौर अभी जारी है. मौसम विभाग (IMD) ने आज यानी 4 सितंबर को दिल्ली में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. वहीं, दिल्ली से सटे नोएडा-गाजियाबाद में भी बारिश के आसार हैं, इससे तापमान में गिरावट देखने को मिल सकती है. IMD का अनुमान है कि 4 और 5 सितंबर को दिल्ली-NCR में खूब बारिश होगी.
देश की राजधानी दिल्ली में आज सुबह कई इलाकों में हल्की बारिश हुई, जिससे मौसम में ठंडक घुल गई और लोगों को सूरज की तपन से राहत मिली. मौसम विभाग की मानें तो आज दिल्ली में बादल छाए रहने और हल्की से मध्यम स्तर की बारिश होने की संभावना है, जिससे तापमान में गिरावट होगी और लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी.
दिल्ली में 4 और 5 सितंबर को तेज बारिश होने का अनुमान है. उसके बाद 6 सितंबर से बारिश की तीव्रता में कमी देखने को मिल सकती है. IMD के मुताबिक, इस पूरे हफ्ते दिल्ली का अधिकतम तापमान 34 से 36 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है और न्यूनतम तापमान 25 से 27 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है.
दिल्ली से सटे नोएडा में आज हल्की बरसात देखने को मिल सकती है. मौसम विभाग ने नोएडा में 5 और 6 सितंबर को तेज बारिश होने के आसार जताए हैं. हालांकि, उसके बाद बारिश की तीव्रता में कमी आएगी और तापमान में बढ़त देखी जा सकती है. IMD के मुताबिक, इस पूरे हफ्ते नोएडा का अधिकतम तापमान 35 से 37 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है और न्यूनतम तापमान 26 से 27 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है.
गाजियाबाद में आज हल्की बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग ने 5 और 6 सितंबर को गाजियाबाद में हल्की से मध्यम गति की बारिश होने के आसार जताए हैं. IMD के मुताबिक, इस पूरे हफ्ते गाजियाबाद का अधिकतम तापमान 35 से 36 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है और न्यूनतम तापमान 26 से 27 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है.