
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने मंगलवार को एक बंपर और ऐतिहासिक ऐलान किया. इस ऐलान के तहत अब पुरुष और महिला खिलाड़ियों को वर्ल्ड कप में बराबर इनामी राशि देनी की घोषणा की है. इसकी शुरुआत अगले महीने यूएई में होने वाले महिला टी20 वर्ल्ड कप से होगी.
आईसीसी ने एक बयान में कहा कि महिला टी20 वर्ल्ड कप के विजेताओं को 2.34 मिलियन अमेरिकी डॉलर (करीब 20 करोड़ रुपए) का इनाम दिया जाएगा, जो 2023 में साउथ अफ्रीका में खिताब जीतने पर ऑस्ट्रेलियाई महिलाओं को दिए जाने वाले 1 मिलियन अमेरिकी डॉलर ( करीब साढ़े 8 करोड़) से 134 प्रतिशत अधिक है.
इस साल की शुरुआत में पुरुषों का टी20 वर्ल्ड कप जीतने पर भारत को 2.45 मिलियन अमरीकी डॉलर (20 करोड़ 50 लाख रुपए) का नकद पुरस्कार मिला.
आईसीसी ने कहा,‘आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 पहला आईसीसी टूर्नामेंट होगा जिसमें महिलाओं को पुरुषों के समान पुरस्कार राशि मिलेगी जो इस खेल के इतिहास में महत्वपूर्ण उपलब्धि होगी.’
बयान के अनुसार,‘यह फैसला जुलाई 2023 में आईसीसी वार्षिक सम्मेलन में लिया गया जब आईसीसी बोर्ड ने अपने 2030 के पूर्व निर्धारित कार्यक्रम से सात साल पहले पुरस्कार राशि समान करने का निर्णय किया. इस तरह से क्रिकेट पहला प्रमुख खेल बन गया है जिसमें वर्ल्ड कप में पुरुषों और महिलाओं के लिए समान पुरस्कार राशि है.’ महिला टी20 वर्ल्ड कप तीन अक्टूबर से संयुक्त अरब अमीरात में शुरू होगा.
आईसीसी के चेयरमैन ग्रेग बार्कले ने कहा- यह खेल के इतिहास में एक महत्वपूर्ण क्षण है और मुझे खुशी है कि आईसीसी ग्लोबल इवेंट में भाग लेने वाले पुरुष और महिला क्रिकेटरों को अब समान रूप से पुरस्कृत किया जाएगा.