
भारतीय टीम और बांग्लादेश के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज धांसू अंदाज में हुआ है. पहला मुकाबला गुरुवार (19 सितंबर) से चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला जा रहा है. मैच के पहले ही दिन स्टार स्पिन ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा का बल्लेबाजी में जलवा देखने को मिला है. मैच के पहले दिन खेल खत्म होने तक भारतीय टीम ने 6 विकेट पर 339 रन बना लिए हैं. अश्विन (102) और जडेजा (86) नाबाद हैं.
इन दोनों ने ही अपनी बल्लेबाजी से बांग्लादेशी गेंदबाजों की जमकर धुलाई कर दी और भारतीय टीम को मुश्किल स्थिति से निकालकर बड़े स्कोर तक पहुंचाया. मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 34 रनों पर ही तीन विकेट गंवा दिए थे. फिर टीम ने 144 रनों पर 5वां विकेट गंवाया.
इसके बाद 7वें नंबर पर आकर जडेजा ने फिफ्टी जमाई. जबकि 8वें नंबर पर आकर अश्विन ने 108 गेंदों पर शतक जमा दिया. यह उनके टेस्ट करियर का छठा शतक रहा. इससे पहले भी अश्विन ने फरवरी 2021 में चेन्नई में ही शतक जमाया था. तब उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में सेंचुरी लगाई थी. अपने शतक के दौरान 10 चौके और 2 छक्के जमाए.