
भारतीय और बांग्लादेश के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला गुरुवार (19 सितंबर) से चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में शुरू हुआ. आज इस मुकाबले का तीसरा दिन है. भारत की दूसरी पारी जारी है. शुभमन गिल और ऋषभ पंत विकेट पर डटे हुए हैं. भारत के अब तक 3 विकेट गिरे हैं और लंच तक उसका स्कोर तीन विकेट पर 205 रन है. साथ ही भारत की कुल लीड 432 रनों की हो चुकी है. पंत 82 और गिल 86 रन पर नाबाद हैं.
भारत ने अपनी पहली पारी में 376 रन बनाए थे. जवाब में खेलने उतरी बांग्लादेशी टीम अपनी पहली पारी में 149 रनों पर सिमट गई. इस तरह भारत को पहली पारी में 227 रनों की लीड मिली थी.
भारत को दूसरी पारी में पहला झटका तीसरे ही ओवर में लग गया, जब कप्तान रोहित शर्मा तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद की गेंद पर जाकिर हसन को कैच थमा बैठे. रोहित ने 5 रन बनाए. इसके बाद यशस्वी जायसवाल तेज गेंदबाज नाहिद राणा की बॉल पर विकेटकीपर लिटन दास के हाथों लपके गए.
फिर भारत ने 67 रनों के स्कोर पर विराट कोहली का भी विकेट खो दिया. कोहली स्पिन गेंदबाज मेहदी हसन मिराज की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हुए. कोहली ने 37 गेंदों का सामना करते हुए 17 रन बनाए, जिसमें दो चौके शामिल रहे. इसके बाद शुभमन गिल और ऋषभ पंत की जोड़ी क्रीज पर जम गई है. दोनों के बीच शतकीय साझेदारी पूरी हो चुकी है. शुभमन और ऋषभ ने अपनी फिफ्टी भी पूरी कर ली है.