
दिग्गज बिजनेसमैन और टाटा संस के पूर्व चेयरमैन रतन टाटा (Ratan Tata) मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती हैं. बताया जा रहा है कि वह ICU वार्ड में हैं. बता दें कि रतन टाटा की उम्र 86 साल है. उन्हें सोमवार की सुबह ब्रीच कैंडी अस्पताल में लाया गया.
अस्पताल से जुड़े सूत्रों ने पुष्टि की कि रतन टाटा को गंभीर हालत में रात करीब 12.30-1 बजे अस्पताल लाया गया. उनका ब्लड प्रेशर काफी कम हो गया था. उन्हें तुरंत ICU में भर्ती कराना पड़ा. यहां जाने-माने हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. शाहरुख अस्पी गोल वाला के नेतृत्व में इंटेंसिव केयर स्पेशलिस्ट की एक टीम उनकी स्थिति पर नजर रख रही है.
हालांकि, रतन टाटा ने बयान जारी करते हुए कहा है कि वह ठीक हैं. बयान में रतन टाटा ने कहा,’मैं अपने स्वास्थ्य के बारे में हाल ही में फैली अफवाहों के बारे में जानता हूं. मैं सभी को आश्वस्त करना चाहता हूं कि ये दावे निराधार हैं. मैं वर्तमान में अपनी उम्र और संबंधित चिकित्सा स्थितियों के कारण मेडिकल चेक अप करवा रहा हूं. चिंता का कोई कारण नहीं है. मैं अच्छे मूड में हूं और अनुरोध करता हूं कि जनता गलत सूचना फैलाने से बचे.’