
जम्मू-कश्मीर में अब तक के चुनावी परिणामों में नेशनल कांफ्रेंस और कांग्रेस गठबंधन की सरकार बनती हुई नजर आ रही है. एनसी-कांग्रेस गठबंधन को यहां 48 सीटें मिलती दिख रही हैं तो वहीं बीजेपी 28 सीटों पर आगे चल रही है. पीडीपी को भारी नुकसान होता दिख रहा है. महबूबा मुफ्ती की पार्टी सिर्फ 4 सीटों पर आगे है. वहीं, 9 सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवार आगे चल रहे हैं.
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के ताजा रुझानों के मुताबिक, कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस के गठबंधन को स्पष्ट बहुमत मिल गया है. नेशनल कॉन्फ्रेंस जहां 39 सीटों पर आगे चल रही है वहीं कांग्रेस 7 सीटों पर आगे है. बीजेपी 26 सीटों पर आगे है.
‘भारी बहुमत से जीतेंगे चुनाव’, BJP नेता आशीष सूद
जम्मू-कश्मीर बीजेपी के सह-प्रभारी आशीष सूद ने अभी तक के मतगणनों के रुझानों को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा, “मेरा कहना है कि जो भी जनता का निर्णय होगा उसे हम स्वीकार करेंगे, लेकिन अभी इस विषय में कुछ भी कहना जल्दबाजी है, 10 राउंड में से अगर 3 राउंड की गिनती हुई है तो अभी बहुत कुछ होना बाकी है. बीजेपी को व्यापक जनसमर्थन मिला है. हम भारी बहुमत के साथ जीतेंगे.”