टीम इंड‍िया और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा मुकाबला आज (24 अक्टूबर) से पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में टॉस न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लैथम ने जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. न्यूजीलैंड ने अपनी पहली पारी में 259 रन बनाए. भारत की ओर से वॉशिंगटन सुंदर ने सात विकेट लिए.

इस मैदान पर न्यूजीलैंड टीम अपना पहला टेस्ट खेलने उतरी. मौजूदा सीरीज का पहला मुकाबला बेंगलुरु में 16 अक्टूबर से खेला गया था, जिसमें रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम को 8 विकेट से हार मिली. पहला टेस्ट जीतकर कीवी टीम ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है.

मैच में भारतीय टीम से मोहम्मद सिराज, केएल राहुल और कुलदीप यादव को बाहर क‍िया गया. इन तीनों की जगह भारतीय टीम में आकाश दीप, शुभमन ग‍िल और वॉश‍िंंगटन सुंदर की वापसी हुई है. वहीं न्यूजीलैंड टीम में मैट हेनरी की जगह म‍िचेल सेंटनर को शाम‍िल क‍िया गया. हेनरी ने बेंगलुरु टेस्ट में 8 व‍िकेट हास‍िल क‍िए थे.  

टॉस जीतकर खेलने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने सधी शुरुआत की. कीवी टीम ने एक समय 32 रन बना लिए थे, इसी स्कोर पर भारत को पहली सफलता म‍िली.मैच में अपना पहला ही ओवर करने आए रव‍िचंद्रन अश्व‍िन ने कीवी कप्तान टॉम लैथम (15) को गच्चा द‍िया और वह LBW आउट हो गए. न्यूजीलैंड को दूसरा झटका व‍िल यंग (18) के रूप में ग‍िरा. जो अश्व‍िन की गेंद पर विकेटकीप पंत को कैच थमा बैठे. इसके बाद रच‍िन रवींद्र और डेवोन कॉन्वे (76) म‍िकर स्कोरकार्ड को 138 तक ले गए. यहां तक लग रहा था क‍ि रच‍िन और कॉन्वे जम चुके हैं, पर अश्व‍िन भारत के ल‍िए एक बार फ‍िर संकटमोचक बने और भारत को तीसरा व‍िकेट द‍िलाया. 

बेंगलुरु टेस्ट के प्लेयर ऑफ द मैच रच‍िन रवींद्र पुणे में भी रंग में लग रहे थे, ऐसा लग रहा था क‍ि वह शतक जडेंगे, लेक‍िन वह वॉश‍िंंगटन सुंदर की फ‍िरकी में फंस गए और 65 रन बनाकर क्लीन बोल्ड हो गए. रच‍िन 197 के स्कोर पर आउट हुए. इसके बाद न्यूजीलैंड की टीम के खाते में 4 रन और जुड़े और विकेटकीपर बल्लेबाज टॉम ब्लंडेल (3) रन बनाकर क्लीन बोल्ड हो गए. फिर सुंदर ने डेरिल मिचेल (18) को एलबीडब्ल्यू आउट करके न्यूजीलैंड को छठा झटका दिया. ग्लेन फिलिप्स कुछ खास नहीं कर पाए और उन्हें भी सुंदर ने पवेलियन रवाना कर दिया. फिलिप्स के आउट होने के समय न्यूजीलैंड का स्कोर 236/7 रन था. इसके बाद सुंदर ने टिम साउदी (5), एजाज पटेल (4) और मिचेल सेंटनर (33) को आउट करके न्यूजीलैंड की पारी समेट दी. सुंदर ने 59 रन देकर सात विकेट चटकाए. पहली बार सुंदर ने टेस्ट इनिंग्स में पांच या उससे ज्यादा विकेट लिए हैं. आर.अश्विन को तीन विकेट मिले.