पुलिस ने एक संदिग्ध को पकड़ा

MAHIPAL

अमरोहा। गजरौला थाना क्षेत्र में स्कूल बस पर फायरिंग के प्रकरण में तीनों आरोपियों के खिलाफ गजरौला पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। जबकि एक संदिग्ध को पुलिस ने हिरासत में लिया है। ज्ञात हो कि शुक्रवार सुबह बदमाशों ने कानून व्यवस्था को चुनौती देते हुए भाजपा नेता चौधरी वीरेंद्र सिंह के स्कूल के बच्चों से भरी स्कूल वैन को निशाना बनाकर ताबड़तोड़ फायरिंग से दहशत फैला दी थी।

बस चालक मोंटी


गनीमत रही कि गोली किसी बच्चे को नहीं लगी। गोलीबारी से दहशतज़दा कक्षा चार के बच्चे मानसिक तनाव में हैं। थाना पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है। जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह स्कूल वैन को निशाना बनाकर अज्ञात नकाबपोश बदमाशों द्वारा ताबड़तोड़ फायरिंग कर दहशत फैला दी गई। घटना के वक्त वैन में कक्षा चार के 28 बच्चे सवार थे।अचानक फायरिंग व गोलियों की तड़तड़ाहट से इलाका गूंज उठा। जिससे आसपास के क्षेत्र में दहशत फैल गई वहीं दूसरी ओर वैन में सवार बच्चों में चीख-पुकार मच गई। बचाओ बचाओ चिल्लाते हुए तमाम दहशतज़दा बच्चों ने सीटों के नीचे छिप कर अपनी जान बचाई। बताया गया कि स्कूल वैन पर पत्थरबाज़ी भी की गई। स्कूल वैन चालक मोंटी ने सूझबूझ और साहस का परिचय देते हुए वाहन को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया और पूरी घटना की जानकारी स्कूल प्रबंधन को दी।

प्रिंसीपल ने जैसे ही घटना के बारे में थाना पुलिस को अवगत कराया, थाना पुलिस में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंच कर पुलिस ने मामले की तहकीकात की। वैन चालक मोंटी ने बताया कि तीन अज्ञात बदमाश बाइक पर सवार होकर आए और अचानक फायरिंग शुरू कर दी, जिससे बच्चों में चीख-पुकार मच गई। घटना के बाद से पुलिस-प्रशासन में हड़कंप मच गया है और सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। भाजपा नेता चौधरी वीरेंद्र सिंह ने घटना की निंदा की है और पुलिस से आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। अमरोहा एसपी कुंवर अनुपम सिंह ने बताया है कि बस चालक की कुछ दिन पूर्व स्कूटी सवार से किसी बात को लेकर नोकझोंक हो गई थी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। गजरौला थाने में तीन आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर एक अन्य संदिग्ध को हिरासत में ले लिया गया है। गौरतलब है कि युवतियों पर एसिड अटैक, हत्या, सरेआम फायरिंग , गोलीबारी से अमरोहा जिला लगातार चर्चा में बना हुआ है।