
पीएम मोदी ने कहा कि महाराष्ट्र ने कांग्रेस के प्रकोप को, उनके पापों को लंबे समय तक झेला है, खासकर मराठवाड़ा के किसान, आपकी परेशानियों की ज़ड़ की कांग्रेस पार्टी है. कांग्रेस ने कभी यहां के किसानों के सुख-दुख की परवाह नहीं की. मराठवाड़ा में 11 सिंचाई योजना को मंजूरी दे दी गई है, इस क्षेत्र की सिंचाई की समस्या दूर करने के लिए योजना शुरू की गई थी लेकिन महा अघाड़़ी की सरकार ने इसपर रोक लगा दी. महायुति की सरकार ने इसमें तेजी लाई है.
उन्होंने कहा कि किसानों की हित हमारी सबसे बड़ी प्राथमिकता है. महाराष्ट्र के सवा करोड़ से ज्यादा किसानों को पीएम सम्मान निधि का फायदा मिला है. पिछले ढाई वर्षों में मराठवाड़ा क्षेत्रों में हजारों करोड़ रूपए का निवेश हुआ है. समृद्धि महामार्ग से इस क्षेत्र की प्रगति को नई राह मिली है. नांदेड़ से दिल्ली और आदमपुर के लिए विमान सेवाएं शुरू हो गई है. जल्द ही हमारे सिख भाईयों को यहां से अमृतसर तक की यात्रा विमान से करने का मौका मिलने वाला है.
प्रधानमंत्री ने कहा कि रसोई में पहली बार गैस सिलेंडर पर खाना बन रहा है, वहां घऱ की महिला सदस्यों को फायदा मिल रहा है. हम तीन करोड़ महिलाओं को लखपति दीदी बनाने के मिशन पर जुटे हैं. ऐसी बातें हमने कभी नहीं सुनी लेकिन मोदी बड़ा सोचता है.
उन्होंने कहा कि इन्होंने हद ही पार कर दी. कांग्रेस ने फर्जीवाडे में अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया है. कांग्रेस के लोग संविधान के नाम पर अपनी अलग लाल किताब बंटवा रहे हैं. कांग्रेस की लाल किताब पर भारत का संविधान लिखा है, लेकिन अंदर खोलने पर पता चला कि लाल किताब कोरी है. उसमें बाबा साहेब के संविधान का एक शब्द भी नहीं लिखा है. पूरा देश ये देख कर हैरान है. आज पूरे महाराष्ट्र में भाजपा और महायुति के समर्थन में एक लहर चल रही है. आज हर किसी की जुबान पर, एक ही नारा है. भाजपा – महायुति आहे… महाराष्ट्र चा प्रगति आहे.
आज देश विकसित भारत के लक्ष्य के साथ आगे बढ़ रहा है और देश की जनता जानती है कि इस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए भाजपा और उसके सहयोगी दल ही काम कर रहे हैं. इसलिए भाजपा और एनडीए सरकारों को लोग बार बार चुन रहे हैं. देश में तीसरी बार लोगों ने एनडीए को मौका दिया है लेकिन उसमें नांदेड़ का फूल नहीं था.
हरियाणा के चुनाव में भाजपा को इतिहास में सबसे ज्यादा सीटें मिली. अब यही इतिहास महाराष्ट्र की जनता भी दोहराएगी. लोग कह रहे हैं विकसित महाराष्ट्र के लिए, महायुति की सरकार चाहिए.