यूपी में मतदान के बीच बुर्के को लेकर सियासी जंग चल रही है. बुर्के को लेकर समाजवादी पार्टी के बाद बीजेपी ने भी चुनाव आयोग को चिट्ठी लिखी है. बीजेपी ने कहा है कि बिना आइडेंटिफिकेशन के कराया गया मतदान फर्जी है. बीजेपी ने इस मामले में चुनाव आयोग से कार्रवाई की मांग की है.  बता दें कि इससे पहले समाजवादी पार्टी ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर कहा था कि बुर्का पहनकर वोट देने जाने वाली महिलाओं को जांच के नाम पर परेशान न किया जाए. अखिलेश ने भी आज कहा कि पुलिस मतदाताओं की आईडी चेक नहीं कर सकती है.  

यूपी उपचुनाव के बीच अखिलेश यादव लगातार चुनाव आयोग से अपील कर रहे हैं. अखिलेश ने ट्वीट कर कहा है कि अगर निर्वाचन आयोग का कोई जीता-जागता अस्तित्व है तो वो जीवंत होकर कार्रवाई करे. अखिलेश ने कहा है कि लोगों की आईडी पुलिस चेक न करे. ⁠रास्ते बंद न किये जाएं. वोटर्स के आईडी ज़ब्त न किये जाएं. असली आईडी को नक़ली आईडी बताकर जेल में डालने की धमकी न दी जाए. मतदान की गति घटायी न जाए. समय बर्बाद न किया जाए, ज़रूरत पड़ने पर वोटिंग का टाइम बढ़ाया जाए. प्रशासन सत्ता का प्रतिनिधि न बने. चुनावी गड़बड़ी की सभी वीडियो रिकार्डिंग का रीयल टाइम संज्ञान लेकर तत्काल बेईमान अधिकारी हटाए जाएं. 

https://twitter.com/yadavakhilesh/status/1859112004067147867