
संभल में हुईं हिंसा के बाद चर्चा में आए समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर्रहमान बर्क को प्रशासन के विनिमय क्षेत्र ने नोटिस देकर कहा है कि उन्होंने बिना नक्शा पास कराए मकान निर्माण किया है. सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क का आवास संभल के नखासा थाना इलाके के दीपा सराय में स्थित है.
बिना नक्शे के मकान निर्माण करने पर नोटिस देकर बर्क से जवाब मांगा गया है. सांसद बर्क पर उत्तर प्रदेश में रेगुलेशन ऑफ बिल्डिंग ऑपरेशन एक्ट 1958 के उल्लंघन का आरोप लगा है. इसके तहत निर्माण कार्य नहीं रोकने पर 10 हजार रुपए का जुर्माना और सजा का भी प्रावधान है.

उपजिलाधिकारी विनियमित क्षेत्र संभल के द्वारा जियाउर्ररहमान बर्क को यह कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. नोटिस में कहा गया है कि तहसील संभल से अनुज्ञा प्राप्त किए बिना आपके द्वारा निर्माण कार्य कराया जा रहा है जो बिना मानचित्र स्वीकृत कराए किया जा रहा है जबकि नियमों के अनुसार मैप स्वीकृत कराना जरूरी था.
आपको बता दें कि जियाउर्रहमान बर्क की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही है. पहले संभल में हुई हिंसा मामले में उनपर एफआईआर दर्ज हुई, फिर कार एक्सीडेंट केस में उनके खिलाफ शिकायत की गई है और अब बिना नक्शा पास कराकर निर्माण कार्य कराने के आरोप में नोटिस मिला है.