
केंद्रीय जांच एजेंसी एनआईए आज जम्मू कश्मीर, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश समेत चार केंद्रशासित प्रदेशों और राज्यों में छापेमारी कर रही है. इस बीच यूपी के झांसी में एनआईए टीम मुफ्ती खालिद के घर रेड के लिए पहुंची थी. इस बीच ग्रामीणों ने एजेंसी टीम को रोकने की कोशिश की और लोग खालिद को ले जाने से रोकने लगे. बाद में भारी पुलिस फोर्स बुलानी पड़ी, जिसके बाद शख्स को हिरासत में लिया जा सका.
केंद्रीय एजेंसी यह छापेमारी फॉरेन फंडिंग मामले में की जा रही है. खबर लिखे जाने तक एजेंसी की रेड जारी है और इस बीच कई लोगों को हिरासत में भी लिया गया है. महाराष्ट्र के अमरावती से एक शख्स को हिरासत में लिया गया है, जिसपर किसी इस्लामी संगठन से जुड़े होने का संदेह है.
बताया जा रहा है कि मुफ्ती खालिद एक मदरसा संचालक हैं. झांसी पुलिस लाइन में उनसे पूछताछ की जा रही है. कहा जा रहा है कि उसे हिरासत में लिए जाने को लेकर स्थानीय लोगों और महिलाओं ने विरोध-प्रदर्शन किए. हालांकि, भीड़ को काबू करने के लिए लोकल पुलिस की टीम को बुलाना पड़ा.
खालिद पर भी फॉरेन फंडिंग मामले में रेड की गई थी, जो की सलीम बाग के रहने वाले बताए जा रहे हैं. सूत्रों ने बताया कि एनआईए की टीम सुबह 3.30 बजे से ही मुफ्ती खालिद से पूछताछ कर रही थी, और आगे की पूछताछ के लिए झांसी पुलिस लाइन ले जाया गया.
बता दें कि एनआईए ने महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, गुजरात और जम्मू-कश्मीर जैसे कई राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में एक मामले के सिलसिले में छापेमारी की थी, जिसमें संदिग्ध लोगों को जैश-ए-मोहम्मद जैसे आतंकवादी संगठनों द्वारा कट्टरपंथी बनाया जा रहा था.
कौन हैं मुफ़्ती खालिद?
मुफ़्ती खालिद अलीगोल इलाके की सुपर कॉलोनी में ऑनलाइन दीनी तालीम देते हैं. उस पर विदेशी फंडिंग लेने के शक में एनआईए टीम ने छापेमारी की. NIA को शक है कि ऑनलाइन मदरसा संचालन के दौरान मुफ़्ती खालिद ने विदेशों से फंडिंग ली. जब पूछताछ के बाद NIA की टीम ने मुफ़्ती खालिद को हिरासत में लिया तो ये पूरा बवाल हो गया.