उत्तर प्रदेश की संभल विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर्रहमान बर्क के घर आज सुबह-सुबह बिजली विभाग की टीम भारी पुलिस बल के साथ पहुंची. सासंद के आवास पर बिजली को लेकर जांच की गई. आरोप है कि बिजली डिपार्टमेंट के लोगों को सांसद जिया के पिता ने धमकाते हुए कहा, “हमारी सरकार आएगी तो देख लेंगे.”

बिजली डिपार्टमेंट ने कार्रवाई करते हुए जियाउर्रहमान बर्क के खिलाफ शिकायत करते हुए FIR दर्ज की है. उनके खिलाफ एंटी पावर थेफ्ट की धारा 135 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है.

समाजवादी पार्टी के सांसद जिया उर रहमान की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. सांसद के घर में लगे 2 बिजली के मीटरों में टेम्परिंग के सबूत मिले हैं. बीते दिनों बिजली विभाग ने सांसद के घर पुराने मीटर हटाए थे, उनको सील किया था और लैब में जांच के लिए भेजा था. सांसद के घर के बिजली बिल में साल का रीडिंग जीरो था.

सांसद के आवास पर पुराने बिजली मीटर को हटाकर हाल ही में दो नए स्मार्ट मीटर लगाए गए थे. विभाग की टीम इन मीटरों की जांच करने और उनकी रीडिंग रिकॉर्ड करने पहुंची. टीम सांसद के आवास की दूसरी मंजिल पर सीढ़ी के सहारे पहुंची और बिजली का लोड चेक किया.

टीम यह जांच कर रही है कि सांसद के घर में बिजली का कितना इस्तेमाल हो रहा है. इस पूरी कार्रवाई के दौरान रैपिड एक्शन फोर्स के साथ पीएसी के जवान तैनात रहे. रैपिड एक्शन फोर्स का महिला दस्ता भी तैनात रहा. पुलिस के आला अधिकारी मौके पर मौजूद रहे.

टीम ने सपा सांसद के आवास के अंदर जाकर मीटरों की जांच की. सूत्रों के मुताबिक, यह कार्रवाई बिजली विभाग द्वारा चलाए जा रहे जांच अभियान का हिस्सा थी. इस अभियान के तहत बड़ी उपभोक्ता इकाइयों और राजनीतिक हस्तियों के बिजली कनेक्शन की जांच की जा रही है.