
यूपी के कासगंज के चंदन गुप्ता हत्याकांड में NIA स्पेशल कोर्ट ने 28 आरोपियों को दोषी करार दिया है. दो आरोपी बरी किए गए हैं. अब NIA कोर्ट कल सजा का ऐलान करेगी. चंदन गुप्ता हत्याकांड में तीन सगे भाई सलीम, वसीम, नसीम समेत 20 लोग किए नामजद गए थे.
दरअसल, कासगंज में 26 जनवरी 2018 को तिरंगा यात्रा के दौरान चंदन गुप्ता की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. तिरंगा यात्रा में हुए इस हत्याकांड में आज फैसले का दिन था. इस कांड में शामिल 28 आरोपियों को दोषी पाया गया है. साथ ही दो आरोपियों को बरी कर दिया गया है. अब कल यानि 3 जनवरी 2025 को दोषी पाए गए लोगों की सजा का ऐलान होगा.
आपको बता दें कि NIA कोर्ट में सभी आरोपियों को तलब किया गया था. आरोपियों ने हाईकोर्ट में NIA कोर्ट की वैधानिकता और सुनवाई पर रोक की अर्जी लगाई थी. लेकिन हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने आरोपियों की अर्जी खारिज कर दी थी.
गौरतलब हो कि इस घटना के बाद प्रदेश का माहौल गरमा गया था. कासगंज हिंसा की आग में जल उठा था. मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी तीन भाइयों वसीम, नसीम, सलीम के साथ ही 100 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया था. हालांकि, बाद में कई लोग छूट गए. 8 साल चली इस कानूनी लड़ाई में चंदन के पिता ने काफी संघर्ष किया. अब जाकर कोर्ट का फैसला आया है. वहीं, घटना के बाद सरकार की ओर से चंदन गुप्ता के नाम पर कासगंज में एक चौक बनाने का ऐलान किया गया था.