
मुंबई के सानपाड़ा इलाके में गोलीबारी की घटना की चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है. यह गोलीबारी नवी मुंबई के सानपाड़ा के डी मार्ट परिसर में हुई. अज्ञात आरोपी ने पांच से छह राउंड फायरिंग की. गोलीबारी में एक व्यक्ति के घायल होने की भी खबर है. पुलिस मौके पर पहुंच गई है और आगे की जांच जारी है.
नए साल की शुरुआत में ही नवी मुंबई में अपराध की बड़ी घटना सामने आई हैं. जहां सानपाड़ा इलाके में गोलीबारी के चौंकाने वाली खबर सामने आई है, आज सुबह डी मार्ट परिसर में एक अज्ञात व्यक्ति ने फायरिंग की है और व्यक्ति फायरिंग कर भाग गया है.
आरोपी ने पांच से छह राउंड फायरिंग की और फिर तुरंत ही घटनास्थल से फरार हो गया. शुरुआती जानकारी मिली है कि इस फायरिंग में एक व्यक्ति घायल हुआ है. पुलिस को जैसे ही इस घटना की जानकारी मिली, वह मौके पर पहुंच गई और आरोपी की तलाश में जुट गई है.
घायल व्यक्ति को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया जा रहा है. यह व्यक्ति कौन था, उसने फायरिंग क्यों की, उसके पास पिस्तौल कहां से आई, इसकी जांच पुलिस ने तुरंत शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि दो आरोपियों ने फायरिंग की है और फायरिंग करने के बाद बाइक में सवार होकर भाग गए है. पुलिस फरार आरोपी की तलाश कर रही है.