
देश की राजधानी दिल्ली में जहां भीषण सर्दी का प्रकोप है, वहीं सियासी पारा भी हाई है, दिल्ली में अगले महीने विधानसभा चुनाव होना है, इसे लेकर पॉलिटिक्स भी चरम पर है. शनिवार की सर्द सुबह के बीच अरविंद केजरीवाल के आवास के बाहर प्रदर्शनकारी डटे हुए हैं. पंजाब की महिलाएं आज केजरीवाल के घर के बाहर प्रदर्शन करने पहुंचीं हैं. प्रदर्शनकारी महिलाओं का कहना है कि उन्हें 1000 रुपए देने का वादा पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार ने किया था, लेकिन इस वादे को पूरा नहीं किया गया, इसी वजह से आज वह केजरीवाल के आवास के बाहर प्रदर्शन कर रही हैं.
इसी बीच पंजाब कांग्रेस प्रमुख अमरिंदर सिंह राजा वडिंग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आम आदमी पार्टी पर तीखा हमला किया. उन्होंने कहा कि हम इस प्रेस कॉन्फ्रेंस को पंजाब में AAP द्वारा किए गए झूठे वादों को उजागर करने के लिए संबोधित कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि पंजाब में AAP सरकार को लगभग तीन साल होने जा रहे हैं, पंजाब के लोगों ने आम आदमी पार्टी को उनके वादों के आधार पर बड़ा जनादेश दिया था, लेकिन लोग झांसे में आ गए और उनसे किया गया कोई भी वादा पूरा नहीं हुआ.
अमरिंदर सिंह राजा वडिंग ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने पंजाब की महिलाओं को 1000 रुपए देने का वादा किया था, लेकिन यह पूरा नहीं हुआ. AAP ने दिल्ली में महिलाओं के लिए ऐसा ही वादा किया है, इसे पूरा करने का कोई रोडमैप नहीं है. उन्होंने कहा कि पंजाब की महिलाओं के साथ जो धोखाधड़ी हुई है, उसे दिल्ली में भी दोहराया जा रहा है. हम दिल्ली के मतदाताओं को यह संदेश देना चाहते हैं कि वे ऐसे वादों के झांसे में न आएं. दिल्ली भारत का गहना है, दिल्ली की हालत दयनीय है, चाहे पानी की बात हो या सड़कों की. हम दिल्ली की महिलाओं से अनुरोध करते हैं कि वे AAP के झूठे वादों में न फंसें. हम यह सुनिश्चित करने के लिए घर-घर जाएंगे कि ये मुद्दे उजागर हों.
अमरिंदर सिंह राजा वडिंग ने कहा कि AAP की सरकार ने पंजाब के लोगों से कई वादे किए थे, पंजाब में AAP की सरकार बने हुए 3 साल होने को हैं, लेकिन आज पंजाब के लोग इन वादों के पूरे होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. जब इन वादों पर केजरीवाल जी से सवाल पूछा गया तो उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया कि वे यह पैसा कहां से लाएंगे, इसका बजट कहां से आएगा? वहीं, प्रताप सिंह बाजवा ने कहा कि पंजाब से कांग्रेस नेतृत्व चुनाव के दौरान दिल्ली आएगा, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि पंजाब के लोगों के साथ जो धोखाधड़ी हुई है, उसे दोहराया न जाए.