
शंभू बॉर्डर पर पिछले काफी दिनों से किसानों का आंदोलन जारी है. इस बीच किसानों से जुड़ी एक बड़ी खबर आ रही है. जानकारी के मुताबिक, किसान मजदूर संघर्ष कमेटी के सदस्य रेशम सिंह ने शंभू मोर्चा पर आत्महत्या करने की कोशिश की है. हालत गंभीर होने के बाद राजपुरा सरकारी हॉस्पिटल में ले जाया जा रहा है.
किसान रेशम सिंह, तरण तारन जिले के रहने वाले हैं और पिछले कई दिनों से शंभू बॉर्डर पर किसान आंदोलन में शामिल थे. आज सुबह उन्होंने सल्फास की गोलियां खा ली हैं, जिसके बाद उनकी हालत गंभीर बनी हुई है.