17 जनवरी (शुक्रवार) को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भारतीय खेल जगत के दिग्गजों को सम्मानित किया. राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक विशेष समारोह में राष्ट्रपति ने शूटर मनु भाकर, चेस चैम्पियन डी गुकेश को ध्यानचंद खेल रत्न अवॉर्ड 2024 से नवाजा. मनु-गुकेश के अलावा भारतीय पुरुष हॉकी टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह और पैरा-एथलीट प्रवीण कुमार को भी खेल के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए इसी अवॉर्ड से सम्मानित किया गया.

इसके अलावा राष्ट्रपति ने 32 ख‍िलाड़‍ियों को अर्जुन पुरस्कार से नवाजा. राष्ट्रपति मुर्मू ने अर्जुन पुरस्कार (लाइफटाइम), राष्ट्रीय खेल प्रोत्साहन, द्रोणाचार्य पुरस्कार (नियमित और लाइटाइम कैटेगरी) और मौलाना अबुल कलाम आजाद (MAKA) ट्रॉफी के विजेताओं को भी सम्मानित किया है.

खेल रत्न

खिलाड़ियों का नामखेल कैटेगरी
डी गुकेशचेस
हरमनप्रीत सिंहहॉकी
प्रवीण कुमारपैरा एथलीट
मनु भाकरशूटिंग

अर्जुन अवॉर्ड खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट

खिलाड़ियों का नामखेल कैटेगरी
ज्योति याराजीएथलेटिक्स
अन्नू रानी  एथलेटिक्स
नितू घंघासबॉक्सिंग
स्वीटीबॉक्सिंग
वंतिका अग्रवालचेस
सलीमा टेटेहॉकी
अभिषेकहॉकी
संजयहॉकी
जरमनप्रीत सिंहहॉकी
सुखजीत सिंहहॉकी
राकेश कुमारपैरा-आर्चरी
प्रीति पालपैरा-एथलेटिक्स
जीवंजी दीप्तिपैरा-एथलेटिक्स
अजीत सिंहपैरा-एथलेटिक्स
सचिन खिलारीपैरा-एथलेटिक्स
धर्मवीरपैरा-एथलेटिक्स
प्रणव सूरमापैरा-एथलेटिक्स
होकाटो होतोझे सेमापैरा-एथलेटिक्स
सिमरनपैरा-एथलेटिक्स
नवदीपपैरा-एथलेटिक्स
नितेश कुमारपैरा-बैडमिंटन
थुलसिमति मुरुगेसनपैरा-बैडमिंटन
नित्य श्री सुमति सिवानपैरा-बैडमिंटन
मनीषा रामदासपैरा-बैडमिंटन
कपिल परमारपैरा-जूडो
मोना अग्रवालपैरा-शूटिंग
मोना अग्रवालपैरा-शूटिंग
स्वप्निल सुरेश कुसलेशूटिंग
सरबजोत सिंहशूटिंग
अभय सिंहस्क्वैश
साजन प्रकाशस्विमिंग
अमनरेसलिंग