सैफ अली खान पर हमले के मामले में एक और संदिग्ध पकड़ा गया है. हालांकि, इसके बारे में ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है और मुंबई पुलिस ने भी कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है. सैफ पर हमले को 60 घंटे बीत चुके हैं और अभी तक पुलिस के हाथ खाली हैं.

तमाम सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बावजूद पुलिस को एक सुराग तक हाथ नहीं लगा है, जो हैरान कर करता है. उस पर सवाल उठ रहे हैं कि वह अब तक इस मामले में आरोपी की पहचान या उसे पकड़ क्‍यों नहीं पाई है. पुलिस 35 टीमें बनाकर संदिग्ध आरोपी की खोज कर रही है.

सैफ पर 15 जनवरी की रात ढाई बजे हमलावर ने घर में घुसकर चाकू से अटैक किया था. अगले दिन मुंबई पुलिस ने एक आरोपी को पकड़ लिया था, जबकि दूसरा फरार था. पुलिस तुरंत ही जांच में जुट गई थी और अब 60 घंटे बाद एक और संदिग्ध हिरासत में लिया गया है. हालांकि, इसे लेकर भी यह स्‍पष्‍ट नहीं है कि ये कौन है, क्‍या यह वही हमलावर है? इसको लेकर अभी पुलिस कुछ नहीं बता रही है.

मालूम हो कि शुक्रवार, 17 जनवरी को भी एक शख्‍स को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया था. बाद में पता चला कि उसका इस केस से कोई लेना देना नहीं है. ऐसे में समझा जा रहा है कि हिरासत में लिए गए इस संदिग्ध का भी शायद यही हाल न निकले.