इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 की शुरुआत 21 मार्च से होनी है. आईपीएल 2025 की शुरुआत से पहले लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने बड़ा फैसला लिया है. लखनऊ की टीम ने ऋषभ पंत को टीम का कप्तान बनाया है. लखनऊ सुपर जायंट्स के मालिक संजीव गोयनका ने स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत में इस बात की पुष्टि की है.

संजीव गोयनका ने ऋषभ पंत को कप्तान बनाने की पुष्टि करते हुए कहा, ‘जितनी रणनीति बनाई गई, वह ऋषभ के इर्द-गिर्द घूमती रही. यह सब उन्हें ध्यान में रखकर किया गया.’

जब गोयनका से पूछा गया कि पंत ही क्यों तो गोयनका ने कहा- मुझे लगता है कि समय साबित करेगा. वह न केवल आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी हैं, बल्कि आईपीएल के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में भी हैं. लोग आईपीएल के सबसे सफल कप्तानों की सूची में धोनी और रोहित को रखते हैं. मेरे शब्दों पर ध्यान दीजिए, 10-12 साल बाद धोनी, रोहित के साथ इस लिस्ट में ऋषभ पंत भी होंगे.

पंत ने लखनऊ सुपर जायंट्स का कप्तान बनने के बाद कहा, ‘उन्होंने मेरे बारे में जो कुछ कहा, उससे मैं अभिभूत हूं. पंत का मानना है कि लखनऊ टीम के लिए सेलेक्ट होने के बाद से गोयनका के साथ उनकी जितनी भी बातचीत हुई है, उससे उन्हें लगा कि फ्रेंचाइजी में उनका खुले दिल से स्वागत किया गया.

ऋषभ पंत आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी है. पंत को लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने आईपीएल 2025 के ऑक्शन में 27 करोड़ रुपये में खरीदा था. पंत ने पिछले सीजन में दिल्ली कैपिटल्स (DC) की कप्तानी की थी. उन्हें दिल्ली टीम ने रिटेन नहीं किया था. ऐसे में पंत 2016 के बाद पहली बार ऑक्शन में उतरे. हालांकि पंत के लिए दिल्ली टीम ने RTM कार्ड नियम का इस्तेमाल किया था, लेकिन अंत में लखनऊ टीम ने लंबी बोली लगाकर पंत को खरीदा.