मौनी अमावस्या का शुभ महूर्त आज शाम से शुरू हो रहा है. प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ के दूसरे अमृत स्नान पर प्रशासन को कल यानी 29 जनवरी को 12 करोड़ लोगों के संगम नगरी में जुटने का अनुमान है. रेलवे ने भी इसके लिए बड़ी तैयारी कर रखी है. प्रयागराज स्टेशन पर हर 4 मिनट में एक स्पेशन ट्रेन देश के अलग-अलग हिस्सों से श्रद्धालुओं को लेकर पहुंच रही है. 

इसके अलावा कुंभ इलाके में अलग-अलग रास्ते बनाए गए हैं जो स्नान के लिए श्रद्धालुओं को सीधे एक-एक घाट पर लेकर जा रहे हैं. प्रशासन ने तय किया है कि जो जिस दिशा से घुसेगा कुंभ में वह उसी रास्ते वाले घाट पर जाकर स्नान करेगा और फिर उसी रास्ते से वापस लौटेगा. भीड़ नियंत्रण के लिए कुंभ इलाके में जबरदस्त तैयारियां की गई हैं.

इस दौरान देश के अलग-अलग शहरों में रेलवे स्टेशनों पर भारी भीड़ दिख रही है. ट्रेनें ठसाठस भरकर आ रही हैं, स्टेशनों पर ट्रेनों में घुसने से लेकर सीट पाने के लिए भी यात्रियों को काफी मशक्कत करनी पड़ रही हैं. लोगों को ट्रेनों में पांव रखने की जगह नहीं मिल रही.

हालांकि, मौनी अमावस्या बुधवार को है और इस दिन यात्रियों की ज्यादा तादाद को मद्देनजर रखते हुए भारतीय रेलवे ने प्रयागराज स्टेशनों से हर चार मिनट में स्पेशल ट्रेन चलाने की तैयार की है. मौनी अमावस्या प्रमुख स्नानों में से एक है और इसके लिए तैयारियों के क्रम में रेल मंत्रालय के अधिकारियों ने कहा कि एक ही दिन में कम से कम 150 स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी, जो एक बड़ी उपलब्धि होगी. बता दें कि इससे पहले साल 2019 में हुए अर्धकुंभ के दौरान मौनी अमावस्या पर 85 ट्रेनें चलाई गई थीं, जिससे ये आंकड़ा लगभग दोगुना है.

फिलहाल पूर्वांचल के साथ-साथ बिहार झारखंड उड़ीसा के श्रद्धालू ट्रेन पकड़ने के लिए इधर पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन (पूर्व में मुगलसराय जंक्शन)  पहुंच रहे हैं. आरपीएफ और जीआरपी के जवानों ने इस दौरान किसी भी अराजकता को रोकने के लिए मोर्चा संभाला हुआ है. पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन का वीडियो हैरान करने वाला है क्योंकि यहां हजारों की भीड़ ट्रेन का इंतजार करती दिख रही है.