
भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है. सीरीज का तीसरा मुकाबला आज यानी 28 जनवरी, मंगलवार को राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में खेला जाएगा. तीसरे टी20 से भी भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का पत्ता कट सकता है. अब तक खेले गए सीरीज के दोनों मुकाबलों में मोहम्मद शमी प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं बना सके हैं. यह मुकाबला आज (मंगलवार) भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे शुरू होगा. ऐसे में मौसम साफ रहने की उम्मीद है, तापमान 22 से 27 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा.
शुरुआती दोनों मुकाबलों की तरह तीसरे मैच से भी शमी का पत्ता कटता हुआ नजर आ रहा है. बता दें कि फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के जरिए शमी की टीम इंडिया में करीब 14 महीनों बाद वापसी होगी. इंजरी के कारण बाहर चल रहे शमी ने भारत के लिए आखिरी मैच नवंबर, 2023 में खेला था.
अब तक खेले गए दोनों टी20 में टीम इंडिया सिर्फ एक मुख्य तेज गेंदबाज के साथ उतरी है, जिसमें उन्हें सफलता मिली है. इस तरह तीसरे टी20 में भी टीम इंडिया सिर्फ एक तेज गेंदबाज के साथ उतर सकती है. वहीं एक रिपोर्ट में बताया गया था कि टी20 सीरीज में टीम इंडिया को शमी की जरूरत नहीं है. अब देखना दिलचस्प होगा कि तीसरे टी20 में शमी को मौका मिलता है या नहीं.
तीसरे टी20 में टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन
अगर इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टी20 में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन की बात की जाए तो मेन इन ब्लू उसी प्लेइंग इलेवन के साथ जा सकती है, जिसके साथ चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में दूसरा मुकाबला खेला था.
इंग्लैंड की घोषित और भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, शिवम दुबे/रमनदीप सिंह, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई और वरुण चक्रवर्ती.
इंग्लैंड की घोषित प्लेइंग इलेवन: जॉस बाटलर (कप्तान), बेन डकेट, फिल सॉल्ट, हैरी ब्रूक, लियम लिविंगस्टन, जेमी स्मिथ, जेमी ओवरटन, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, मार्क वुड और आदिल रशीद.