
यू-ट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया की ओर से दायर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई में सुनवाई हुई है. इस बीच सर्वोच्च अदालत ने उन्हें कंटेंट को लेकर जमकर फटकार लगाई है. हालांकि कोर्ट ने रणवीर को गिरफ्तारी से राहत दे दी है और उन्हें निर्देश दिया है कि वे जांच में शामिल हों. साथ ही साथ कोर्ट ने कहा है कि वे जांच में जाएंगे. इसके अलावा संबंधित एपिसोड पर अब कोई और एफआईआर नहीं दर्ज की जाएगी.
सुप्रीम कोर्ट ने यूट्यूबर को उनके द्वारा किए गए वल्गर कमेंट के लिए फटकार लगाई है. कोर्ट ने दो टूक कहा है कि इनके दिमाग में गंदगी भरी है. ऐसे व्यक्ति का केस हम क्यों सुनें. पॉपुलर होने का मतलब ये नहीं कि आप कुछ भी टिप्पणी करें. आप लोगों के माता पिता की बेइज्जती कर रहे हैं. ऐसा लगता है कि आपके दिमाग मे कुछ गन्दगी है. जिस विकृत मानसिकता का प्रदर्शन किया गया है, उससे पूरा समाज शर्मिंदा होगा. कोर्ट ने रणवीर को आदेश दिया है कि वो बिना उनकी इजाजत लिए देश से बाहर नहीं जा सकते हैं. यूट्यूबर को उनका पास्टपोर्ट पुलिस थाने में जमा करने को कहा गया है.
मालूम हो, स्टैंडअप कॉमेडियन समय रैना के शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ में रणवीर इलाहाबादिया बतौर गेस्ट जज शामिल हुए थे. इस कार्यक्रम में उन्होंने एक कंटेस्टेंट से उसके पेरेंट्स की सेक्स लाइफ पर विवादित सवाल पूछ डाला था. रणवीर के भद्दे सवाल का क्लिप देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था, जिसे देखने के बाद लोगों का उनपर गुस्सा फूट पड़ा. कई बड़े-बड़े क्रिएटर्स ने रणवीर की आलोचना की है. उनके पॉडकास्ट के इनवाइट को कुछ सेलेब्स ने कैंसिल किया है.
रणवीर के वकील अभिनव चंद्रचूड़ ने कोर्ट में बताया कि यूट्यूबर को जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं. उनके जीभ काटने पर 5 लाख का इनाम रखा गया है. इस पर कोर्ट ने वकील को टोकते हुए कहा था- क्या आप उनके द्वारा इस्तेमाल की गई भाषा को डिफेंड कर रहे हैं? इस पर सफाई देते हुए रणवीर के वकील ने कहा कि वो भी इन शब्दों से निजी तौर पर आहत हैं लेकिन क्या बात इतनी बड़ी है कि उनपर आपराधिक मुकदमा चलाया जाए?
डांट फटकार के बावजूद कोर्ट ने रणवीर को गिरफ्तारी से सशर्त राहत दे दी .रणवीर की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने नोटिस जारी किया है. कोर्ट ने कहा कि रणवीर को जब भी पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा उन्हें जांच में शामिल होना होगा. रणवीर के खिलाफ उन्हीं आरोपों पर अब कोई FIR दर्ज नहीं हो सकेगी. रणवीर को जयपुर में दर्ज FIR पर भी गिरफ्तारी से राहत मिली है. रणवीर का पासपोर्ट जब्त कर लिया जाएगा ताकि वो विदेश न जा सके. रणवीर को अपना पासपोर्ट पुलिस स्टेशन में जमा करना होगा. बिना कोर्ट की इजाजत रणवीर देश से बाहर नहीं जा पाएंगे. रणवीर और उसके साथी अगले आदेश तक इंडियाज गॉट लेटेंट शो नहीं करेंगे.
पूरे विवाद के बाद अब रणवीर ने माफी मांगी है. उन्होंने X पर वीडियो शेयर कर कहा- मेरा कमेंट सही नहीं था. फनी भी नहीं था. कॉमेडी मेरी स्पेशियलिटी नहीं है. मैं बस सॉरी कहना चाहता हूं. मैं कोई जस्टिफिकेशन नहीं दूंगा. मैं बस माफी मांगना चाहता हूं. जो भी हुआ वो कूल नहीं था. मैं किसी के परिवार को बेइज्जत नहीं करना चाहता था. मैंने मेकर्स से कहा है कि वीडियो का विवादित सेक्शन हटा दिए जाए. मुझसे गलती हुई, इंसानियत के नाते शायद आप मुझे माफ करें.