
दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने आम आदमी आदमी पार्टी के राष्ट्रीय आयोजक अरविंद केजरीवाल को शपथग्रहण समाहरों के लिए निमंत्रण पत्र भेजा है. अरविंद केजरीवाल के साथ आतिशी को भी निमंत्रण भेजा गया है.
दिल्ली के नए मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह का निमंत्रण पत्र सामने आया है. दिल्ली के नए सीएम और उनका मंत्रीपरिषद कल दोपहर 12 बजे रामलीला मैदान में शपथ लेंगे.

केजरीवाल अब घर बैठकर देखें शपथ ग्रहणः केंद्रीय मंत्री
दिल्ली के नए मुख्यमंत्री पद के चेहरे पर केंद्रीय मंत्री शोभा करंदलाजे ने कहा, “अरविंद केजरीवाल भी सिद्धारमैया की तरह ही केंद्र सरकार पर आरोप लगाते थे. जनता ने उन्हें सबक सिखाया. डबल इंजन की सरकार दिल्ली की हालत सुधारेगी, क्योंकि देश ही नहीं पूरी दुनिया की निगाहें इस पर हैं. यह देश का पावर सेंटर है. मुख्यमंत्री कोई भी हो, मुझे खुशी है कि मुख्यमंत्री बीजेपी से होगा. केजरीवाल को अब घर बैठकर दिल्ली के मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह देखना चाहिए.”
दिल्ली के नए मुख्यमंत्री के चयन के लिए बीजेपी की संसदीय बोर्ड की बैठक आज होने जा रही है. इससे पहले दिल्ली में बीजेपी के दफ्तर में कई बड़े पोस्टर नजर आ रहे हैं. इन पोस्टर पर लिखा है- दिल्ली में बीजेपी सरकार.