
सूडान का सैन्य विमान ओमडुरमैन शहर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस दर्दनाक हादस में कम से कम 46 लोग मारे गए. इस बात की जानकारी सैन्य और स्वास्थ्य अधिकारियों ने बुधवार (26 फरवरी) को दी. सेना की ओर से दिए गए एक बयान में कहा गया कि दुर्घटना में सैन्यकर्मी और नागरिक मारे गए. इसके अलावा ये भी नहीं बताया गया कि दुर्घटना के पीछे की मुख्य वजह क्या थी. सूडानी आर्मी की रिपोर्ट के मुताबिक सेना का एंटोनोव विमान मंगलवार (24 फरवरी) को ओमडुरमैन के उत्तर में वाडी सैयदना एयरबेस से उड़ान भरते समय दुर्घटनाग्रस्त हो गया था.
सूडानी के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि मारे गए लोगों की संख्या कम से कम 46 है, और उनके शवों को ओमडुरमैन के नाउ अस्पताल भेजा गया. इसके साथ ही पांच नागरिक घायल भी हुए हैं, जिनका इलाज चल रहा है.
सूडान का गृहयुद्ध: एक बढ़ती त्रासदी
सूडान 2023 से गृहयुद्ध की स्थिति में है, जब देश की सेना और कुख्यात अर्धसैनिक समूह, रैपिड सपोर्ट फोर्सेज (RSF), के बीच का तनाव एक खुले युद्ध में तब्दील हो गया. यह संघर्ष शहरी क्षेत्रों खासकर दारफुर क्षेत्र को तहस-नहस कर रहा है और जातीय हिंसा, सामूहिक बलात्कार जैसी भयावह घटनाओं को जन्म दे रहा है. संयुक्त राष्ट्र और अंतर्राष्ट्रीय अधिकार संगठनों ने इन घटनाओं को मानवता के खिलाफ अपराध और युद्ध अपराध करार दिया है.
हालात और बिगड़ते जा रहे हैं
हाल के महीनों में खार्तूम और अन्य क्षेत्रों में सेना ने RSF के खिलाफ अपनी कार्रवाई तेज कर दी है. RSF, जो पश्चिमी दारफुर के अधिकांश हिस्से पर नियंत्रण रखता है. उन्होंने दावा किया है कि उसने सोमवार (23 फरवरी) को दक्षिण दारफुर प्रांत की राजधानी न्याला में एक सूडानी सैन्य विमान को मार गिराया. इस तरह की घटनाएं सूडान के संकट को और अधिक जटिल बना रही हैं, और नागरिकों की सुरक्षा और शांति के लिए गंभीर खतरा पैदा कर रही हैं.