
देश भर में कोरोना के मामले एक बार फिर तेजी से बढ़ रहे हैं. दिल्ली से सटे नोएडा में बीते दिन एक मामला सामने आया था. सोमवार को लिए गए जांच सैंपल में 9 नए मामलों की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही अब नोएडा में कुल 10 एक्टिव मामले हो चुके हैं. सभी मरीजों को फिलहाल होम आइसोलेशन में रखा गया है.
नोएडा में पहला मामला सोमवार को सामने आया था. जहां 55 वर्षीय महिला कोविड पॉजिटिव पाई गई थी. इसके बाद से ही प्रशासन ने टेस्टिंग बढ़ाने की बात कही थी. यही कारण रहा कि मंगलवार को एक साथ 9 नए मामले सामने आए हैं. हालांकि प्रशासन ने कहा है कि घबराने की कोशिश जरूरत नहीं है. इसके साथ ही लोगों से एहतियात बरतने की बात कही है.
नोएडा में जिस तरीके से मामले में बढ़ रहे हैं, ऐसे में स्वास्थ्य विभाग ने भी चिंता जताई है कि आने वाले दिनों में मामले और भी ज्यादा तेजी से सामने आ सकते हैं. हालांकि अस्पताल को सरकार की तरफ से पूरी तैयारी के आदेश दिए गए हैं. इसके साथ ही ऑक्सीजन सपोर्ट और अन्य जरूरी तैयारी करने के लिए कहा गया है.
भारत में पिछले कुछ दिनों से कोविड के मामलों में तेजी देखने को मिल रही है. बीते एक हफ्ते में देश भर से 1,000 से ज्यादा मामले सामने चुके हैं. सोमवार तक रिपोर्ट किए गए कुल मामलों में से 752 मामलों की पुष्टि स्वास्थ्य विभाग ने की है. नए मामलों में केरल में सबसे ज्यादा एक्टिव मामले सामने आए हैं. दूसरे नंबर पर महाराष्ट्र और तीसरे पर दिल्ली बना हुआ है. नोएडा दिल्ली से सटा हुआ है. यही कारण है कि यहां मामले तेजी से बढ़ रहे हैं.