भारत-इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेला जा रहा है. इस मुकाबले के दूसरे दिन विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत चोट के बावजूद भारत की पहली पारी में दोबारा बैटिंग के लिए उतरे. ऋषभ को टेस्ट मैच के पहले दिन दाहिने पैर में चोट लग गई थी. तब उन्हें मैदान छोड़कर जाना पड़ा था. अब ऋषभ इंजरी के बावजूद जैसा हौसला दिखाया है, वो काबिले तारीफ है.

पंत जब दोबारा बैटिंग करने उतरे तो उन्होंने मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान को चूमा. वो थोड़ा इमोशनल भी नजर आए. दूसरी ओर मैदान पर मौजूद दोनों टीमों के ही सपोर्ट्स ने तालियां बजाकर इस स्टार बल्लेबाज का स्वागत किया.

ऋषभ पंत को लेकर भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) ने अपडेट दिया था कि वो अब इस मुकाबले में विकेटकीपिंग करते नजर नहीं आएंगे. वो जरूरत पड़ने पर ही बैटिंग करने उतरेंगे. अब पंत ने पहली पारी में शार्दुल ठाकुर का विकेट गिरने के बाद मैदान पर उतरने का फैसला किया. बीसीसीआई की ओर से कहा गया, ‘मैनचेस्टर टेस्ट के पहले दिन दाहिने पैर में चोट लगने के बाद ऋषभ पंत इस मैच में विकेटकीपिंग नहीं करेंगे. ध्रुव जुरेल विकेटकीपर की जिम्मेदारी निभाने जा रहे हैं. चोट के बावजूद ऋषभ पंत दूसरे दिन टीम से जुड़ गए हैं और टीम की जरूरतों के मुताबिक बल्लेबाजी के लिए उपलब्ध रहेंगे.’

दरअसल, वोक्स की फुल लेंथ गेंद पंत के पैर के अंगूठे पर जोर से लगी. इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने एलबीडब्ल्यू की अपील की, लेकिन रिव्यू में देखा गया कि बल्ले का हल्का सा किनारा लगा था, जिससे पंत बच गए. चोट के बाद पंत के पैर से खून निकलता दिखा और उस हिस्से में सूजन भी थी.