
रूस में एक बड़ा विमान हादसा हुआ है. रूस का एक यात्री विमान अमूर इलाके में क्रैश हो गया. यात्री विमान एयर ट्रैफिक कंट्रोल रूम से संपर्क टूटने के बाद गायब हो गया था. ये विमान रूस के पूर्वी अमूर क्षेत्र में था, जब इसका संपर्क कंट्रोल रूम से टूटा. एंगारा एयरलाइंस के An-24 विमान के क्रैश होने के बाद हादसे में 49 यात्रियों की मौत की पुष्टि की गई है. विमान क्रैश तब हुआ, जब वो अपने डेस्टिनेशन से थोड़ी ही दूरी पर था.
स्थानीय आपातकालीन विभाग ने बताया कि साइबेरिया आधारित एंगारा एयरलाइन का यह विमान अमूर क्षेत्र के टिंडा शहर के निकट पहुंचते समय रडार स्क्रीन से गायब हो गया था. क्षेत्रीय गवर्नर वासिली ओरलोव ने बताया कि एएन-24 यात्री विमान में पांच बच्चों समेत 43 यात्री और चालक दल के छह सदस्य सवार थे. विमान के संपर्क टूटने के बाद बचाव और सर्च ऑपरेशन तेजी से चलाया गया और इसका मलबा बरामद कर लिया गया.