
हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले से एक बेहद दर्दनाक और दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. यहां सरकाघाट क्षेत्र के मसेरन के पास तरांगला में एक एचआरटीसी बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 20 से अधिक यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. यह हादसा उस समय हुआ जब बस सरकाघाट से जमनी दुर्गापुर की ओर जा रही थी और अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे खेतों में जा गिरी.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसा आज सुबह करीब 10 बजे हुआ. बस में कुल 20 से 25 सवारियां थीं. बस जैसे ही तरांगला के पास मसेरन क्षेत्र में पहुंची, तभी अचानक सड़क किनारे बनी ढांक (ढलान) से फिसल गई. इसके बाद पलटी खाते हुए बस नीचे खेतों में जा गिरी. इस हादसे में बस बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, जिससे यात्री अंदर ही दब गए.
हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई. स्थानीय लोगों को पता चला तो तुरंत मौके पर पहुंचे और राहत-बचाव कार्य शुरू किया. लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस-प्रशासन को दी. कुछ ही देर में 108 एंबुलेंस और सरकाघाट के डीएसपी संजीव गौतम अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे. घायलों को एंबुलेंस से तुरंत सरकाघाट अस्पताल पहुंचाया गया.