
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के काफिले पर हमला हुआ है. बुधवार (31 जनवरी, 2024) को यह अटैक उनकी कार पर हुआ. ऐसा बताया गया कि घटना के दौरान गाड़ी का शीशा टूट गया. पत्थर फेंके जाने के बाद किसी को चोट आई या नहीं? फिलहाल इस बारे में तो किसी प्रकार की कोई जानकारी नहीं है मगर यह अटैक ऐसे वक्त पर हुआ है जब केरल के वायनाड से कांग्रेस सांसद भारत जोड़ो न्याय यात्रा निकाल रहे हैं.
समाचार चैनल ‘टीवी 9 बांग्ला’ पर चले न्यूज फ्लैश के मुताबिक, राहुल गांधी के काफिले को पश्चिम बंगाल के मालदा में निशाना बनाया गया. सूत्रों की मानें तो कुछ अराजक तत्वों ने इस हमले को अंजाम दिया और इन अराजक तत्वों के सत्ताधारी पार्टी से कथित संबंध बताए गए हैं. हालांकि, इस बारे में किसी प्रकार की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है.
अंग्रेजी अखबार दि इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, मालदा जिला के लभा पुल के पास न्याय यात्रा देखने के लिए हजारों की भीड़ जुटी थी. घटना उस वक्त हुई जब राहुल यात्रा में एक बस पर सवार थे. उनके काफिले की गाड़ी पर हुए हमले में काले रंग की एसयूवी के पीछे का पूरा शीश फूट गया. कांग्रेस के नेताओं ने इसे बड़ी सुरक्षा चूक करार दिया है.