
दिल्ली में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (AAP) के बीच गठबंधन को सहमति बन गई है. सूत्रों के मुताबिक, आप 4 सीटों पर चुनाव लड़ सकती है. वहीं 3 सीटों पर कांग्रेस अपने उम्मीदवार उतार सकती है.
सूत्रों ने बताया कि कांग्रेस पूर्वी दिल्ली, उत्तर पूर्वी दिल्ली और चांदनी चौक सीट पर चुनाव लड़ सकती है. वहीं आप नई दिल्ली, उत्तर-पश्चिमी दिल्ली, पश्चिमी दिल्ली और दक्षिणी दिल्ली की सीटों पर चुनाव लड़ सकती है.
इससे पहले को आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को कहा था कि लोकसभा चुनाव के लिए दिल्ली में सीटों के तालमेल को लेकर आप एवं कांग्रेस के बीच बातचीत में काफी देरी हुई.
दोनों दलों में ऐसे समय में सहमति बनी है जब बुधवार को ही सपा और कांग्रेस ने आधिकारिक तौर पर यूपी और मध्य प्रदेश में गठबंधन का ऐलान किया है. यूपी में कांग्रेस 17 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. वहीं सपा एक सीट पर मध्य प्रदेश में चुनाव लड़ेगी.