प्रधानमंत्री मोदी ने शुक्रवार को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर कई युवा हस्तियों को नेशनल क्रिएटर्स अवॉर्ड से सम्मानित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने कथावाचक जया किशोरी और लोकगायिका मैथिली ठाकुर सहित कई युवा हस्तियों को सम्मानित किया. 

https://twitter.com/ANI/status/1765972923687342080
https://twitter.com/ANI/status/1765974175385079817


मैथिली ठाकुर का नाम किसी परिचय का मोहताज नहीं है. अपने दो छोटे भाइयों के साथ बिहार की मैथिली सोशल मीडिया पर भजन और लोकगीत गाती दिखती रही हैं. कम उम्र में ही संगीत और लोककला के प्रति उनके समर्पण ने सोशल मीडिया यूजर्स को प्रभावित किया और इसके जरिए ही थोड़ा ही सही, वे अपनी पारंपरिक जड़ों की ओर लौटने लगे. रॉक एंड पॉप म्यूजिक के इस दौर में मैथिली के गीत एक अलग ही सुकून देते हैं. 


कथावाचक के तौर पर पहचान बनाने वाली जया किशोरी ने अध्यात्म के सरलतम रूप से युवाओं का परिचय कराया है. कम उम्र से ही भागवत और रामकथा कह रहीं जया किशोरी की कथाशैली लोगों को काफी पसंद आती रही है. सोशल मीडिया पर वायरल होती उनकी आध्यात्मिक बातों वाली छोटी-छोटी क्लिप भी बड़ा असर डालने वाली रही है. उन्होंने इस डिजिटल मीडिया को यूथ तक पहुंचने का मीडियम बनाया और वैदिक गीता के सार को बहुत सरल और छोटे-छोटे अंश में डिलीवर करना शुरू किया. कॉर्पोरेट्स की भागती-दौड़ती जिंदगी के बीच मेट्रो-कैब से ऑफिस और घर का सफर तय करने वाले युवा अपने खाली समय में जया किशोरी की अध्यात्मिक रील्स देखना काफी पसंद करते हैं. 


घूमना-फिरना पसंद है और कहीं जाने से पहले वहां की खासियतें जान लेना चाहते हैं तो कामिया जानी का कंटेट काफी हेल्पफुल रहा है. डिजिटल वर्ल्ड में कामिया जानी एक जाना-पहचाना नाम हैं, जो आपको घर बैठे ही पर्यटन स्थलों की सैर करा लाती हैं. उनके कंटेंट ऐसा फील कराते हैं कि जैसे आप उसी लोकेशन पर विजिट कर रहे हैं, जिसके बारे में कामिया आपको बता रही हैं. उनके ट्रेवल ब्लॉग में स्पॉट की बारीकियां ही कंटेंट का हिस्सा होती हैं जो आपको घर बैठे-बैठे ही फ्रेश फील कराती हैं.