कांग्रेस से निष्कासित होने के बाद संजय निरुपम ने कहा है कि “एक खिचड़ी चोर को टिकट दिया गया, उसको हम मदद नहीं कर सकते हैं. मैंने रात में मल्लिकार्जुन खरगे को इस्तीफा भेज दिया था. कांग्रेस संगठन को तौर पर बिखरी हुई पार्टी है. इस समय कांग्रेस पार्टी में 5 पावर सेंटर है. कांग्रेस से निकाले गए संजय निरुपम ने आरोप लगाया कि खिचड़ी चोर को उम्मीदवार बनाया है. कांग्रेस एक बिखरी हुई पार्टी है.”

संजय निरुपम ने आरोप लगाया कि, खरगे के पास ऐसे ऐस लोग हैं जिनका कोई जनाधार नहीं है. कांग्रेस का संगठन लगातार गर्त में जा रहा है. मैने बहुत दिन तक धीरज रखा लेकिन आखिरकार धीरज टूट गया. अयोघ्या में रामलला का विरोध हो रहा था.”

संजय निरुपम ने राम मंदिर को लेकर कहा, “रामलला विराजमान का जो एक कार्यक्रम था. उसके उद्घाटन के लिए कई लोगों को बुलाया गया था. सभी सरकार से सहमत थे ऐसा नहीं था लेकिन सभी ने बहुत ही प्यार से कहा कि आपकी चिट्ठी मिली उसके लिए धन्यवाद आज हमें फुर्सत नहीं है बाद में हम कभी आ जाएंगे. लेकिन किसी ने अभी उस पूरे आयोजन और उत्सव के ऊपर सवाल नहीं उठाया. सिर्फ कांग्रेस पार्टी की चिट्ठी है जो कहती है कि नहीं ये भारतीय जनता पार्टी का प्रचार है और उस आधार पर उन्होंने राम के अस्तित्व के ऊपर सवाल उठाए.”