बीजेपी के तेज तर्रार नेता अनुराग ठाकुर ने इंडिया ब्लॉक और उसके सहयोगी दलों पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि ये कैसा गठबंधन है. जहां घोषणा पत्र टुकड़ों में जारी किया जा रहा है. ये टुकड़े-टुकड़े गैंग का गठबंधन है. इस वजह से इनका घोषणा पत्र भी टुकड़ों में आ रहा है.

मध्य प्रदेश के पांढुरना में एक प्रेस वार्ता में मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि ये कैसा गठबंधन हैं, जहां एक महिला मंच से अपनी गारंटी की घोषणा कर देती है. जबकि वह महिला किसी भी पार्टी में किसी पद पर नहीं. फिर ममता बनर्जी अपना घोषणा पत्र ले आतीं हैं और फिर सपा प्रमुख अखिलेश यादव अपना घोषणा पत्र ले आते हैं. इस सबके बाद कांग्रेस अपने अगल से घोषणा पत्र लाती. अब लालू यादव अपना अलग से घोषणा पत्र लाए हैं. ये टुकड़े-टुकड़े गैंग का गठबंधन है, इसलिए उनका घोषणापत्र भी टुकड़ों में आ रहा है.