लोकसभा चुनाव 2024 के प्रचार में लगे नेता धड़ाधड़ रैलियां कर रहे हैं. एक जगह से दूसरी जगह जाने के लिए स्टार प्रचारक हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल करते हैं. कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी चुनाव प्रचार के लिए हेलीकॉप्टर में निकले थे लेकिन चुनाव आयोग के फ्लाइंग स्क्वाड ने तमिलनाडु के नीलगिरी में उनके हेलीकॉप्टर की जांच की. मामले पर कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि सिर्फ राहुल गांधी ही क्यों बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के हेलीकॉप्टर्स की भी जांच की जानी चाहिए.

प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, “हमें कोई दिक्कत नहीं लेकिन चुनाव आयोग को पीएम और गृहमंत्री के हेलीकॉप्टर की जांच भी करनी चाहिए.” इसके अलावा उन्होंने कांग्रेस पार्टी के थीम सॉन्ग और रिटायर्ड 20 जजों की सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ को लिखी गई चिट्ठी के मुद्दे पर भी जवाब दिया. 

इस मामले पर कांग्रेस राज्यसभा सांसद ने कहा, “21 अवकाश प्राप्त जजों द्वारा लिखी गई यह चिट्ठी एक और उदाहरण है कि किस तरह पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह सुप्रीम कोर्ट को धमका रहे हैं. सुप्रीम कोर्ट ने मणिपुर के हालात पर तीखी टिप्पणी की, बाद में चुनावी बॉन्ड को असंवैधानिक करार दिया. यह निष्पक्ष न्यायपालिका पर दबाव बनाने की कोशिश है. ये मोदी सरकार ने करवाया है. सुप्रीम कोर्ट को खतरा कांग्रेस से नहीं पीएम और गृहमंत्री से है.