
कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बावजूद मणिपुर में लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के दौरान हिंसा हुई. द हिंदू की रिपोर्ट के मुताबिक, मणिपुर के मोइरंग विधानसभा क्षेत्र के थमनपोकपी में एक मतदान केंद्र पर फायरिंग की गई.
टीएमसी के कुछ गुंडे एक्टिव- नितीश प्रमाणिक
केंद्रीय मंत्री नितीश प्रमाणिक ने कहा कि पश्चिम बंगाल में काफी हद तक चुनाव आयोग ने हिंसा को कंट्रोल किया है. लेकिन टीएमसी के कुछ गुंडे एक्टिव हैं. टीएमसी के हारने का डर ममता बनर्जी की आंखों में दिख रहा है. TMC के गुंडों से बदला लेने के लिए लोग तैयार हैं. नितीश प्रमाणिक ने कहा, TMC के गुंडों ने गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर दिया, इसका जवाब लोग अपने वोट से देंगे. उन्होंने कहा, कई जगहों पर पुलिस केंद्रीय बलों को मिस गाइड कर रही है. पुलिस को लोगों को मतदान केंद्रों तक पहुंचाने में मदद करनी चाहिए.