
शराब घोटाले मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल तिहाड़ जेल में बंद हैं. दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में केजरीवाल की याचिका पर शुक्रवार को एक बार फिर सुनवाई हुई. उन्होंने नियमित रूप से अपने डॉक्टर से वर्चुअल कंसल्टेंशन की मंजूरी मांगी है. इस बीच केजरीवाल ने जेल में आलू-पूड़ी और मिठाइयां खाने के ईडी के दावे पर जवाब दिया है.
मेडिकल के आधार पर जमानत के लिए जेल में आलू-पूड़ी, आम और मिठाई खाने के ईडी के दावे पर केजरीवाल के वकील ने कहा है कि उनके मुवक्किल डायबिटीज से जूझ रहे हैं. उन्हें रोजाना 50 यूनिट इंसुलिन दिया जा रहा है.
इस दौरान केजरीवाल ने कहा कि अब तक घर से उन्हें जेल में 48 बार खाना भेजा गया है, जिसमें से सिर्फ तीन बार ही आम भेजे गए हैं. केजरीवाल ने कहा कि उन्होंने आठ मार्च के बाद से आम नहीं खाया है. आम में ग्लाइसेमिक इंडेक्स 51 होता है, जो चावल में 73 और ब्राउन राइस में 68 ग्लाइसेमिक इंडेक्स से कम है और डाइट चार्ट के तहत उन्हें इसकी मंजूरी दी गई है.
तिहाड़ में रोजाना मिठाई खाने के दावे पर केजरीवाल ने कहा कि वह शुगर फ्री मिठाइयां खा रहे हैं, जिससे शुगर नहीं बढ़ता है. ये शुगर फ्री मिठाइयां अब तक सिर्फ छह बार ही खाई गई हैं.
उन्होंने बताया कि शुगर लेवल कंट्रोल करने के लिए उन्हें एक अप्रैल के बाद से टॉफी और केले दिए जा रहे हैं जबकि मीठी चाय पीने के दावे पूरी तरह से गलत हैं. वह शुगर फ्री चाय पीते हैं और कभी मीठी चाय नहीं पी.
केजरीवाल ने कहा कि उन्होंने जेल में रहते हुए सिर्फ एक बार ही आलू-पूड़ी खाई है और वह भी नवरात्रि के प्रसाद के तौर पर आलू-पूड़ी खाई है.
अरविंद केजरीवाल की जेल में नियामित स्वास्थ्य जांच और इंसुलिन देने की मांग के मामले में ED ने कोर्ट को बताया कि जेल ऑथारिटी से केजरीवाल के डाइट चार्ट की रिपोर्ट आ रही है. कोर्ट ने केजरीवाल से याचिका की कॉपी सभी को देने को कहा है. कोर्ट ने कहा कि हमें अभी तक याचिका के बारे में पता नहीं है कि उसमें क्या मांग की गई है.
केजरीवाल की तरफ से वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि हमने ईडी को अर्जी की कॉपी दे दी थी. केजरीवाल ने कहा कि वह 22 सालों से डायबिटिक हैं.