
मुरादाबाद। भारतीय जनता पार्टी के मुरादाबाद लोकसभा प्रत्याशी कुंवर सर्वेश सिंह का निधन हो गया है. वह गले के कैंसर से पीड़ित थे. नामांकन के बाद से ही उनके स्वास्थ्य को लेकर तमाम तरह की चर्चाएं राजनीतिक गलियारों के साथ-साथ महानगर में भी फिजाओं में गूंज रहीं थीं. नामांकन के पश्चात गृहमंत्री अमित शाह की रैली के साथ तीसरी बार वह शुक्रवार को मतदान करते हुए दिखाई दिए थे. इससे इतर प्रचार में उनको कहीं नहीं देखा गया था. उनके गले के कैंसर से ग्रसित होने की तमाम खबरें बाहर आ रही थीं, किंतु सार्वजनिक रूप से इसकी पुष्टि नहीं की जा रही थी. तीन दिन पहले ही वह दिल्ली के एम्स अस्पताल में अपना इलाज करने गए थे. कल ठाकुरद्वारा लौटकर उन्होंने मतदान किया था. मतदान के बाद उन्हें वापस दिल्ली ले जाया गया और आल इंडिया मेडिकल इंस्टिट्यूट में एक बार फिर भर्ती कराया गया. बताया जाता है कि शनिवार की शाम बजे दिल का दौरा पड़ने से उनकी मौत हो गई. बता दें कि इस सीट पर 19 अप्रैल यानी शुक्रवार को लोकसभा चुनाव के पहले चरण के तहत वोटिंग हुई थी.
23 दिसंबर 1952 को जन्मे पेशे से बिजनेसमैन कुंवर सर्वेश कुमार को उत्तर प्रदेश के बाहुबली नेताओं में से एक माना जाता था. सर्वेश सिंह ठाकुर जाति से आते हैं. उनका पैतृक गांव ठाकुरद्वारा का रतुपुरा है. सांसद बनने से पहले वह ठाकुरद्वारा विधानसभा सीट से पांच बार विधायक चुने गए थे. उनके पिता राजा रामपाल सिंह कांग्रेसी थे और वो ठाकुरद्वारा से 4 बार विधायक रह चुके हैं और एक बार अमरोहा से सांसद भी रहे हैं. इसी विरासत को कुंवर सर्वेश सिंह ने आगे बढ़ाया. कुंवर सर्वेश कुमार सिंह की शादी 26 मई 1983 में साधना सिंह के साथ हुई. उनके एक बेटी और एक बेटा है. उनके बेटे कुंवर सुशांत सिंह मुरादाबाद लोकसभा में ही आने वाली बढ़ापुर विधानसभा सीट से विधायक हैं. 2014 में कांठ विधानसभा क्षेत्र में हुए लाउडस्पीकर विवाद के दौरान भी सर्वेश कुमार काफी चर्चा में रहे थे. इस लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी सर्वेश सिंह की इंडिया गठबंधन और समाजवादी पार्टी की महिला नेता रुचि वीरा के बीच सीधी टक्कर मानी जा रही थी. सर्वेश सिंह ने शुक्रवार को ठाकुरद्वारा में ही मतदान कर सोशल मीडिया पर अपनी फोटो भी पोस्ट की थी. मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी के अत्यंत करीबी माने जाने वाले कुंवर सर्वेश सिंह के निधन से भाजपा को मुरादाबाद मंडल में करारा धक्का लगा है. कुंवर सर्वेश सिंह की निधन की खबर पाकर रतुपुरा में उनके निवास पर उनके समर्थकों का तांता लग गया है. भाजपा के तमाम बड़े नेता उनके निवास पर पहुंचने शुरू हो गए हैं. कुंवर सर्वेश सिंह के निधन पर उत्तर प्रदेश के भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह ने गहरा दु:ख व्यक्त किया है. उन्होंने X पर लिखकर शोकाकुल परिजनों व उनके समर्थको को इस दुःख सहन करने की संवेदनाएं व्यक्त की हैं. सूबे के मुख्यमंत्री योगीआदित्यनाथ ने भी इसे भाजपा की अपूरणीय क्षति बताते हुए शोकाकुल परिवार के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त की हैं.
ठाकुर सर्वेश सिंह के असामयिक निधन से चुनावी प्रक्रिया पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा. मतगणना पूरी की जाएगी. गर वह जीत जाते हैं तो यह सीट रिक्त घोषित करके दोबारा चुनाव कराए जाएगे. यदि वह हार गए तो जीते हुए प्रत्याशी को सांसद का प्रमाण पत्र देकर चुनावी प्रक्रिया पूर्ण मानी जाएगी.