दिल्ली आबकारी नीति के मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है. सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम जमानत मिलने के बाद सीएम अरविंद केजरीवाल तिहाड़ जेल से बाहर आए हैं. जेल से बाहर आने के बाद सीएम अरविंद केजरीवाल की पहली तस्वीर सामने आई है. सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार (10 मई) को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को मौजूदा लोकसभा चुनाव में प्रचार के लिए 1 जून तक अंतरिम जमानत दे दी. सुप्रीम कोर्ट ने साफ किया है कि अंतरिम जमानत खत्म होने के बाद 2 जून को आत्मसमर्पण करना होगा.

https://twitter.com/ANI/status/1788923162865852487?t=fc2BgaXDoXu8gJwUyAetOw&s=19

कल कनॉट प्लेस के हनुमान मंदिर में मिलेंगे- केजरीवाल

अरविंद केजरीवाल ने कहा, “मैं तानाशाही के खिलाफ तन, मन, धन से लड़ाई कर रहा हूं, लेकिन 140 करोड़ लोगों को तानाशाही से लड़ना पड़ेगा. आज आपके बीच आकर बहुत अच्छा लग रहा है. कल सुबह 11 बजे कनॉट प्लेस हनुमान मंदिर में मिलेंगे.”

केजरीवाल गाड़ी की सनरूफ खोलकर बाहर आए और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, ‘आप लोगों के बीच आकर अच्छा लग रहा है. मैंने कहा था कि मैं जल्दी आऊंगा, आ गया.’ उन्होंने कहा, ‘आप सभी का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं. सुप्रीम कोर्ट के जजों का शुक्रिया अदा करता हूं.’

सीएम केजरीवाल जब जेल से निकले तो उन्होंने कैमरे की तरफ हाथ हिलाकर अभिवादन किया. वो काले रंग की गाड़ी में जेल से बाहर आए. उनके साथ गाड़ी में आप के राज्यसभा सांसद संदीप पाठक भी मौजूद थे. सीएम केजरीवाल को ईडी ने दिल्ली आबकारी नीति मामले में 21 मार्च को गिरफ्तार किया था.